झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

छठ पूजा में ससुराल घूमने आए व्यक्ति की डैम में डूबने से मौत, NDRF टीम की मदद से निकाला गया शव

देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई. जिसके बाद एनडीआएफ की मदद से शव को निकाला गया.

chhath-puja-visit-in-laws-man-come-during-died-drowning-dam-deoghar
प्रतिकात्मक तस्वीर (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 12, 2024, 1:54 PM IST

देवघर:जिले के जसीडीह थाना अंतर्गत ब्रह्मदेव दास नाम के शख्स की पुनासी डैम में डूब कर मौत हो गई है. घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली तो लोगों ने मृतक के घर वालों को सूचना दी. जिसके बाद मृतक के घर वालों ने अपने स्तर से शव को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन शाम होने के कारण किसी को भी डेड बॉडी नहीं मिली.

घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने बताया कि ब्रह्मदेव दास पुनासी गांव के दामाद थे. छठ पूजा में वह अपने ससुराल घूमने गए थे. सोमवार की देर शाम वह पुनासी डैम घूमने गए जहां पर उनका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गए. आसपास के लोगों से जैसे ही घर वालों को जानकारी मिली तो तुरंत ही घर वालों ने पुनासी डैम में खोजने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों को शव नहीं मिला.

मृतक का घर मधुपुर के राजाबान में बताया जा रहा है. घटना की जानकारी जब स्थानीय प्रत्याशी और पूर्व मंत्री सुरेश पासवान को मिली तो उन्होंने एनडीआरएफ की टीम को बुलाया और उसके बाद मंगलवार को काफी खोजबीन के बाद ब्रह्मदेव दास का शव मिला. वहीं जसीडीह थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने बताया कि एनडीआरएफ की मदद से मंगलवार को मृतक का शव डैम से निकाल लिया गया है.

शव निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम होते ही डेड बॉडी परिजनों को सौंप दिया जाएगा और फिर आगे की प्रक्रिया की जाएगी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि छठ पूजा में अपने परिवार के साथ ब्रह्मदेव दास ससुराल घूमने आए थे. अचानक हुए इस तरह की घटना से पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details