गढ़वाः जिला की नगर उंटारी थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बैंक लूट के प्रयास में शामिल कुख्यात अपराधी पंकज पासवान सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किया है. इसकी पुष्टि एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने की है.
बैंक में लूट के प्रयास का मामला
एसडीपीओ ने बताया कि 23 अक्टूबर 2024 को इन अपराधियों ने नगर उंटारी थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव स्थित ग्रामीण बैंक को लूटने की कोशिश की थी. इस दौरान बैंक में ताबड़तोड़ फायरिंग भी की थी.साथ ही बैंक के शाखा प्रबंधक के साथ मारपीट की गई थी. उसके बाद नगर उंटारी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. घटना के बाद नगर उंटारी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
प्राथमिकी दर्ज होने के एसपी के निर्देश पर एक टीम गठित की गई थी. जिसके बाद अनुसंधान प्रारंभ करते हुए पुलिस ने धुरकी थाना क्षेत्र के कदवा ग्राम निवासी पंकज पासवान, नगर उंटारी थाना क्षेत्र के सिंहपुर ग्राम निवासी शिव कुमार राम, चिनिया थाना क्षेत्र के चीनिया ग्राम निवासी विनय कुमार सिंह और उतर प्रदेश के गोंडा जिला के मानिकपुर थाना क्षेत्र के बनकसिया ग्राम निवासी दिव्यांश शुक्ला उर्फ सूरज शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपियों ने स्वीकार किया जुर्म
एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ में चारों आरोपियों ने घटना में संलिप्तता स्वीकार कर ली है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पलामू के सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा ग्राम निवासी लव शुक्ला के पास से तीन देसी कट्टा और एक पिस्टल और घटना में प्रयुक्त बाइक उतर प्रदेश के बिंड़मगंज थाना क्षेत्र से जब्त की है. उन्होंने कहा कि इस घटना में रंका एसडीपीओ रोहित कुमार सिंह और छत्तीसगढ़ के गांधीनगर पुलिस की भूमिका अहम रही.
ये भी पढ़ें-
गोड्डा में बैंक लूट की घटना को अंजाम देने वाला अपराधी लोहरदगा में गिरफ्तार, हथियार भी बरामद