गढ़वा: जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. लुटेरों के इंटरस्टेट गैंग के हथियारों का जखीरा पलामू में पकड़ा गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन देसी कट्टा और एक सिक्स राउंड पिस्टल को बरामद किया है. पिस्टल के साथ पुलिस ने गोली भी बरामद किया है. इसके साथ ही हथियार रखने के आरोप में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है.
गढ़वा जिला के नगर उंटारी के इलाके में अक्टूबर के महीने में एक बैंक लूट का प्रयास किया गया था. इस दौरान अपराधियों ने बैंक मैनेजर को गोली मारने की भी कोशिश की थी. इस दौरान फायरिंग के बाद अपराधी भाग गए थे. गढ़वा पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के गोंडा के मनकापुर के रहने वाले दिव्यांशु शुक्ला और गढ़वा के धुरकी के रहने वाले पंकज पासवान को गिरफ्तार किया था. दोनों की निशानदेही पर पलामू के सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा खुर्द में पुलिस ने छापेमारी करते हुए तीन देसी कट्टा, सिक्स राउंड पिस्टल और तीन जिंदा गोली को बरामद किया है.
पुलिस ने हथियार को छुपाने के आरोप में लव शुक्ला नामक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है. छापेमारी में मेदिनीनगर टाउन थाना के प्रभारी देवव्रत पोद्दार, सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय, सब इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, एएसआई नबी अंसारी समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल रहे.
सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने बताया कि यह अपराधियों का इंटरस्टेट गिरोह है, जो लुटपाट करते हैं. इनके हथियार को बरामद किया गया है. हथियार को सिंगरा खुर्द में छुपाया गया था, जिसे पुलिस ने बरामद किया. पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है और छापेमारी भी कर रही है.
ये भी पढ़ें- गढ़वा में बैंक लूट के प्रयास में शामिल चार अपराधी गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद
शेयर ट्रेडिंग में नुकसान पर विवाद, पति ने पत्नी और बच्चे की ले ली जान
अवैध हथियार तस्करी की योजना पर पुलिस ने फेरा पानी, देसी कट्टा और जिंदा गोली के साथ तीन युवक गिरफ्तार