लखीसराय:लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजाऐसे तो पूरे देश में काफी धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन बिहार में इसकी खास मान्यता है. छठ पूजा को लेकर सभी छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. लखीसराय के घाटों का नजारा ही अद्भुत होता है. छठ पूजा के दिन अब नजदीक आ रहे हैं जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में डीएम ने लखीसराय के विभिन्न गंगा घाटों का आला अधिकारियों ने निरीक्षण किया और संबंधित लोगों को कई निर्देश दिए.
लखीसराय में डीएम छठ घाट का किया निरीक्षण: छठ घाटों का निरीक्षण डीएम मिथिलेश मिश्र, जदयू नेता रामानंद मंडल और सभी वार्ड पार्षदों ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों जाकर कई घाटों का औचक निरीक्षण किया. बताया गया कि श्रद्धालुओं को घाट जाने के दौरान रास्ते में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इसके लिए रास्तों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है. जिन घाटों पर दलदल की स्थिति है उन घाटों को चिन्हित कर उन्हें बैरिकेडिंग किया जाएगा.
घाट पर SDRF और NDRF की होगी तैनाती :चार दिवसीय महापर्व छठ को लेकर अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण कर घाट चिन्हित किए गए हैं. इस छठपूजा में कुल 280 घाट शामिल है. जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में 256 और नगर परिषद में कुल 24 घाट शामिल हैं. खतरनाक घाटों को चिह्नित कर घाटों पर बेहतर बनाने का निर्देश दिया. इसके लिए स्थानीय शांति समिति के साथ बैठक आयोजित किया गया. संवेदन शील घाटों पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की दो टीम मुस्तैद रहेगी.
"लखीसराय के घाटों निरीक्षण किया जा रहा है. घाटों पर छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो इसको लेकर दिशा-निर्देश दिये गये. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर खतरनाक घाटों को चिन्हित भी किया जा रहा है."-मिथिलेश मिश्र, डीएम, लखीसराय