छतरपुर : छतरपुर जिले के गढ़ीमलहरा कस्बे के वार्ड क्रमांक 12 चतुर्भुज मोहल्ले में रहने वाले एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की उसके ही पुत्र ने खाट के बेड से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी बेटा पिता की टैक्सी लेकर फरार हो गया. जब मृतक पूरन रैकवार के छोटे बेटे भगवान चरण रैकवार ने आरोपी नरेंद्र रैकवार को पिता की टैक्सी लिए हुए देखा तो पीछा किया. इसके बाद उसने जाकर पिता को देखा तो होश उड़ गए. पिता की लाश देखकर पुलिस को सूचित किया. बताया जाता है कि आरोपी इस बात से नाराज था कि उसकी शादी नहीं हो रही है.
सजा काटकर जेल से छूटा युवक बना हैवान, पिता को पीट-पीटकर मार डाला - CHHATARPUR MURDER
छतरपुर जिले में रिश्तों को तार-तार करने वाली वारदात हुई. एक पुत्र ने अपने पिता की निर्मम तरीके से हत्या कर दी.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 12, 2024, 5:05 PM IST
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने शव घर के पीछे बाड़े में पड़ा देखा. पुलिस ने तुरंत टीम भेजकर आरोपी को लुगासी रोड से गिरफ्तार कर लिया. घटना की सूचना मिलने ही नौगांव एसडीओपी चंचलेश मरकाम ने एफएसएल एवं डॉग स्क्वॉड लेकर मौके की जांच की. पुलिस के अनुसार आरोपी हत्या के मामले में सजा काटकर 3 महीने पहले ही रिहा हुआ था.
- डबरा में कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का कनाडा कनेक्शन, मर्डर के बाद पंजाब भागे थे शूटर
- इंदौर में 24 घंटे में 3 मर्डर, एक हत्या के मामले में पुलिस ने किया खुलासा, दो में आरोपी फरार
17 साल पहले भी हत्या की थी, हाल ही में जेल से छूटा
वहीं, मृतक के दूसरे पुत्र भगवान चरण रैकवार ने बताया "हम दूसरे मोहल्ले में रहते हैं. भाई ने पहले भी 2007 में एक हत्या की थी. इसकी सजा काटकर वह 15 अगस्त को घर आया था. हमने भी आवेदन दिया था मेरा भाई दिमागी रूप से ठीक नहीं है. वह कुछ भी वारदात कर सकता है." इस मामले में SDOP चंचलेश मरकाम ने बताया "आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूर्व में उसके खिलाफ कई अपराध हैं. मामले की जांच की जा रही है."