छतरपुर।शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब 9वीं कक्षा के छात्र का दिनदहाड़े अपहरण करके बदमाश जीप में डालकर ले गए. छात्र की साइकिल भी गाड़ी में डाल ली. बच्चा चीखता-चिल्लाता रहा. इसी दौरान बाइक सवारों ने बच्चे की चीख सुनकर गाड़ी का पीछा किया. बाइक सवारों ने फिल्मी स्टाइल में गाड़ी के आगे बाइक लगी दी. इससे डरे अपहर्ताओं ने बच्चे को बाहर फेंका और फरार हो गए.
स्कूल से घर जा रहा था छात्र, रास्ते में अपहरण
स्कूली छात्र पढ़ाई कर घर वापस जा रहा था. इसी दौरान सफेद कलर की नई जीप आई और छात्र को उठाकर गाड़ी में डालकर ले गई. बच्चा जोर से चिल्लाता रहा. बच्चे के चीखने के आवाज सुनकर बाइक सवारों ने जीप का पीछा किया. करीब 2 किलोमीटर तक बाइक सवार पीछा करते रहे और पन्ना नाके रेलवे स्टेशन के पास गाड़ी के सामने बाइक लगा दी. तभी जीप में सवार बदमाशों ने बच्चे को बाहर फेंक दिया. सिटी कोतवाली इलाके के समीनगर की ये वारदात है.
ये खबरें भी पढ़ें... |