मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुंदेलखंड की बेटी ने क्रिकेट में दिखाया दम, सीनियर वुमन ट्रॉफी में दिलाई जीत - BUNDELKHAND CRICKETER KRANTI GAUR

छतरपुर के ग्रामीण अंचल से निकली क्रांति गौड़ अपने बेहतर प्रदर्शन से बुंदेलखंड का नाम रोशन कर रही है. क्रांति क्रिकेट में ऑलराउंडर है.

BUNDELKHAND CRICKETER KRANTI GAUR
बुंदेलखंड की बेटी ने क्रिकेट में दिखाया दम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 2, 2025, 8:37 PM IST

छतरपुर:मध्य प्रदेश के छतरपुर की बेटी क्रांति गौड़ का चयन पहले सागर क्रिकेट डिवीजन में सीनियर टीम की कप्तान के रूप में हुआ. इसके बाद क्रांति गौड़ को लखनऊ वॉरियर्स ने 10 लाख की बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया. क्रांति का पिछले साल मुंबई इंडियंस की टीम में नेट बॉलर के रूप में चयन किया था. 19 साल की क्रांति ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, वह राइट हैंड बैट्समैन और राइट आर्म बॉलर हैं. क्रांति हाल ही में सीनियर वुमन ट्रॉफी जीतकर वापस घर लौटी है. जहां लोगों ने धूमधाम से स्वागत किया.

क्रिकेटर क्रांति गौड़ का जोरदार स्वागत

दरअसल, क्रांति गौड़ घुवारा के मध्यम वर्गीय परिवार की बेटी है. जिसका हाल ही में मध्य प्रदेश की रणजी टीम में चयन हुआ है. क्रांति के पिता मुन्ना और माता नीलम गौड़ हैं. क्रांति सीनियर वुमन ट्रॉफी जीकर 3 महीने बाद अपने घर लौटी. इस दौरान क्षेत्र के हजारों लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ क्रांति का स्वागत किया. उसे फूल-मालाएं पहनाई गई. वहीं अपनी इस उपलब्धि पर क्रांति ने कहा कि इस कामयाबी के पीछे मेरे परिवार का हाथ है, क्योंकि उन्होंने मुझे हमेशा सपोर्ट किया है. उनके बिना यह संभव नहीं था.

क्रांति का इंडियन ई टीम में हुआ चयन

कोच राजीव बिलथरे ने बताया कि "सीनियर वुमन ट्रॉफी में क्रांति गौड़ मध्य प्रदेश की टीम की तरफ से खेली है. एमपी की टीम ने राजकोट में पश्चिम बंगाल को हराया है. इस मैच में क्रांति ने 4 विकेट भी हासिल किए. वहीं बेहतर प्रदर्शन के चलते क्रांति गौड़ को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. इतना ही नहीं क्रांति की परफॉर्मेंस को देखते हुए उसका चयन इंडिया की ई क्रिकेट टीम में हुआ है. वुमन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाली क्रांति इस बार यूपी वारियर्स की ओर से खेलती नजर आएगी. हाल ही में हुए WPL ऑक्शन में क्रांति को यूपी वारियर्स ने बेस प्राइज 10 लाख में खरीदा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details