मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजस्थान से आई बुंदेलखंड के किसानों के लिए 700 बोरी नकली खाद, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा - POLICE SEIZE FAKE FERTILIZER

माफियाओं ने बुंदेलखंड के किसानों के साथ धोखाधड़ी करने नकली खाद की खेप भेजी. लेकिन उसके पहले ही छतरपुर पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया.

Police seize fake fertilizer
छतरपुर में 700 बोरी नकली खाद जब्त (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 4, 2024, 1:29 PM IST

Updated : Dec 4, 2024, 1:36 PM IST

छतरपुर:बुंदेलखंड में खाद को लेकर किसान परेशान हैं और उनकी मजबूरी का फायदा मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के खाद माफिया उठा रहे हैं. जिसका जीता जागता उदाहरण एक बार फिर देखने को मिला है. राजस्थान के माफियाओं ने छतरपुर जिले के खाद माफियाओं से मिल कर एक ट्रक नकली खाद बुंदेलखंड में किसानों को बेचने के लिए भेजा. लेकिन उसके पहले ही नौगांव पुलिस ने माफियाओं के मंसूबों पर पानी फेर दिया और ट्रक को पकड़कर थाने में रखवा दिया.

ट्रक से 700 बोरी खाद बरामद
ट्रक से 700 बोरी DAP नकली खाद बरामद हुई है. दरअसल नौगांव टीआई सतीश सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि बुंदेलखंड के किसानों के लिए राजस्थान से एक ट्रक नकली DAP खाद आ रहा है. टीआई ने प्रधान आरक्षक अरविंद शर्मा, प्रमोद शर्मा, मुकेश बिल्थरे, आरक्षक धीरेंद्र सिंह राजावत की टीम बनाकर ट्रक की घेराबंदी कर दबिश दी. ट्रक को पकड़कर जब खोलकर देखा तो उसमें अवैध खाद का भण्डार रखा मिला. जो छतरपुर सहित आसपास के किसानों को ऊंचे दामों पर बेचने के लिए आया था.

छतरपुर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ी नकली खाद (ETV Bharat)

जांच में नकली पाई गई खाद
जानकारी लगते ही कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देश पर नौगांव SDM कॉजोल सिंह, तहसीलदार रंजन यादव और कृषि अधिकारी मौके पर पहुंचे. जांच की तो खाद नकली पाई गई. वहीं, कृषि उपसंचालक केके वेध ने बताया, ''खाद नकली थी. नौगांव के रहने वाले खाद कारोबारी प्रधुम, राशिद और राजस्थान के रहने वाले वनराज गुर्जर नाम के व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

नौगांव के कारोबारियों ने मंगवाई थी खाद
वहीं, मामले में जब नौगांव SDM काजोल से बात की तो उन्होंने बताया, ''खाद राजस्थान से आई थी. नौगांव के रहने वाले खाद कारोबारी प्रधुम और राशिद ने राजस्थान के बनराज गुर्जर से नकली खाद मंगवाई थी. जांच में खाद नकली पाई गई है.'' छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने बताया, ''किसानों के साथ धोखाधड़ी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यूपी एमपी की बॉर्डर पर रोजाना आने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. जिसमें नकली खाद से भरी एक गाड़ी पकड़ी है.''

यूपी से आई नकली खाद को SDM में पकड़ा था
इससे पहले छतरपुर SDM अखिल राठौर ने 460 बोरी नकली खाद ओरछा रोड थाना इलाके के कालापानी गांव से पकड़ी थी. जो किसानों को ऊंचे दामों पर बिकने आई थी. जिसमें यूपी के अलीगढ़ निवासी नगेंद्र कुमार, अलीगढ़ के प्रेम कुमार जाट, सचिन गुप्ता, वीरेंद्र कुमार गुप्ता, पांडे बन्धु फैक्ट्री संचालक सहित 6 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की गई है. मामले में ड्राइवर और क्लीनर को गिरफ्तार किया गया था.

Last Updated : Dec 4, 2024, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details