मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चंद सेकंड में चोरों ने पार किए किसान के 2.80 लाख रुपए, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात - THEFT INCIDENT CHHATARPUR - THEFT INCIDENT CHHATARPUR

छतरपुर जिले में एक किसान के साथ चोरी की वारदात हुई है. ईसानगर तिराहे से चोरों ने किसान की बाइक से 2.80 लाख रुपए चोरी किए हैं. चोरों की ये करतूत एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पीड़ित किसान की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

THEFT INCIDENT CHHATARPUR FARMER
सीसीटीवी में कैद चोर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 7, 2024, 10:20 AM IST

Updated : Jun 7, 2024, 12:19 PM IST

छतरपुर। जिले के नौगांव शहर में एक किसान की बाइक से चोरों ने 2 लाख 80 हजार रुपए पार कर दिए. किसान एक व्यापारी की गोदाम में मूंगफली का बीज देखने गया था. इसी दौरान चोरों ने इस घटना को अंजाम दे दिया. चोरी की ये वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी में एक युवक डिग्गी तोड़कर रुपए निकाल कर भागता हुआ दिखाई दे रहा है. पीड़ित किसान ने पुलिस को आवेदन देकर मामले की शिकायत की है.

चंद सेकंड में चोरों ने पार किए किसान के 2.80 लाख रुपए (Etv Bharat)

मौका पाकर चोर ने किया हाथ साफ

नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सरदारपुर के रहने वाला एक किसान अपनी बाइक ईसानगर तिराहे पर स्थित एक व्यापारी की दुकान के बाहर खड़ी कर मूंगफली का बीज देखने के लिये गोदाम के अंदर गया था. बाहर आकर देखा तो उसकी डिग्गी का लॉक टूटा हुआ था. किसान हरी सिंह यादव ने बताया कि वह अपने भाई के साथ इंडियन बैंक में केसीसी कार्ड के रु निकालने आया था. 93 हजार 8 सौ रुपए अपने खाते से, 87 हजार रुपए भाई के खाते से निकाले और एक लाख रुपए घर से लाया था.

ये भी पढ़ें:

7 सालों से पुलिस को चकमा दे रहा था हत्या का आरोपी, छतरपुर पुलिस ने पंजाब से किया गिरफ्तार

मिस्ड कॉल के बाद बढ़ी नजदीकियां, महिला ने युवक को मिलने बुलाया, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग

सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात

किसान हरी सिंह ने बताया कि उसे मूंगफली का बीज व शनिवार को गांव के मंदिर में होने वाले कन्या भोज के लिए किराना सहित अन्य सामान खरीदना था. जिसके चलते वह अपने भाई के साथ पैसे निकालकर बाइक की डिग्गी में रखकर व्यापारी मुकेश जैन के गोदाम में गया था. जब वापस आया तो देखा कि डिग्गी लॉक टूटा हुआ था और डिग्गी में रखे 2 लाख 80 हजार रु नहीं थे. साथ ही उसके महत्त्वपूर्ण दस्तावेज भी गायब मिले. इस चोरी का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक युवक डिग्गी से रुपए निकालकर भागते हुए अपने साथी की बाइक में बैठकर फरार हो जाता है. पीड़ित किसान ने पुलिस थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस किसान से शिकायती आवेदन लेकर मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Jun 7, 2024, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details