मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो नाबालिग सगी बहनों को लेकर फरार हुए लड़के, छतरपुर के दुर्गा कॉलोनी से धराए - CHHATARPUR MINOR SISTERS RECOVERED

दोनों नाबालिग आरोपी लुधियाना, पंजाब की एक होजरी फैक्ट्री में काम करते थे. पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा, दूसरे की तलाश जारी.

MINORS ABSCOND WITH 2 SISTERS
सगी बहनों को लेकर फरार हुए नाबालिग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 1, 2024, 10:58 PM IST

छतरपुर: पंजाब के लुधियाना जिले से लापता हुई 2 सगी नाबालिग बहनों को पंजाब पुलिस ने छतरपुर पुलिस की मदद से खोजने में सफलता हासिल की. पुलिस ने दोनों लड़कियों को छतरपुर के दुर्गा कॉलोनी से बरामद किया. पुलिस ने लड़कियों को यहां लेकर आने वाले एक नाबालिग लड़के को भी पकड़ा है.

सगी बहनों को लेकर फरार हुए नाबालिग

लुधियाना जिले के जोधेवाल थाना से लड़कियों की तलाश में छतरपुर आए एएसआई जसपाल सिंह ने बताया "दो नाबालिग लड़के लु​धियाना के लाहौर रोड ​स्थित होजरी फैक्ट्री में काम करते थे. वे दोनों 2 सगी नाबालिग बहनों को बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर फरार हो गए थे. लड़कियों की मां ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद से जोधेवाल पुलिस लापता लड़कियों और उन्हें साथ ले जाने वाले लड़कों की तलाश कर रही थी."

लोकेशन ट्रैक से बचने के लिए सिम बदल रहे थे आरोपी

एएसआई ने आगे बताया "दोनों लड़के बार-बार सिम बदल रहे थे, जिस कारण से पुलिस उन तक पहुंच नहीं पा रही थी. साइबर सेल की टीम द्वारा प्राप्त लोकेशन के आधार पर पंजाब पुलिस ने छतरपुर की सिविल लाइन थाना पुलिस की मदद से दुर्गा कॉलोनी में दबिश दी. यहां से दोनों लड़कियों और 1 नाबालिग लड़के को पकड़ लिया गया. छतरपुर न्यायालय में पेश करने के बाद पंजाब पुलिस तीनों को लुधियाना लेकर जा रही है."

एएसआई जसपाल सिंह ने बताया "एक नाबालिग लड़का अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है. पकड़े गए लड़के ने बताया है कि वह उसका मौसेरा भाई है. दोनों लड़के छतरपुर जिले के रहने वाले हैं या नहीं, अभी यह स्पष्ट नहीं है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details