मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छतरपुर में पीड़ित पिता की एसपी से गुहार, साहब बेटी की शादी में दी जाए सुरक्षा - alcoholics terror in gathevara

Chhatarpur Father Want Security: छतरपुर में बेटी की शादी में सुरक्षा मांगने एक पिता एसपी ऑफिस पहुंचा. गांव के शराबियों से परेशान पिता ने एसपी से मदद की गुहार लगाई है.

Chhatarpur Father Want Security
छतरपुर में पिता की एसपी से गुहार साहब बेटी की शादी में दी जाए सुरक्षा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 3, 2024, 8:48 PM IST

छतरपुर में पीड़ित पिता की एसपी से गुहार

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक पिता ने अपनी बेटी की शादी के लिए पुलिस से मदद मांगी है. जिसके लिए पिता ने छतरपुर एसपी ऑफिस में एक शिकायती आवेदन देते हुए पुलिस की मांग की है. दरअसल, छतरपुर शहर से सटे गांव गठेवरा में रहने वाले भगवान दास अहिरवार के बेटी की 5 तारीख को शादी होनी है. भगवान दास का कहना है की गांव में शराबी बहुत ज्यादा हैं और अवैध शराब की बिक्री भी होती है. जिस वजह से गांव में आने वाली बरातों को काफी परेशानी होती है. गांव की कई बेटियों की तो शादी भी टूट गई.

शादी में शराबी करेंगे परेशान इसलिए दिया आवेदन

भगवान दास का कहना है की उसकी बेटी शांति की शादी 6 मार्च को होनी है. इस बात की आशंका है की गांव में रहने वाले शराबी और अवैध शराब की बिक्री करने वाले दबंग उसकी बेटी की शादी में हंगामा कर सकते हैं. भगवान दास का कहना है की गांव में शराबियों की संख्या बहुत ज्यादा है.

पुलिस ने दिया सुरक्षा का आश्वासन

मामले में छतरपुर एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने बताया की 'पीड़ित पिता आवेदन देने के लिए आया था. उसने पुलिस से मदद मांगी है. छतरपुर पुलिस पीड़ित पिता के साथ है. उसे हरसंभव मदद दी जाएगी, जिससे उसकी बेटी की शादी में कोई दिक्कत न आए.' भगवान दास ने पुलिस को आवेदन के अलावा शादी का कार्ड भी दिया है और उन्हें शादी में आने का निमंत्रण भी दिया है.

यहां पढ़ें...

21वीं सदी के मध्य प्रदेश की परेशान करने वाली तस्वीर! दलित घर के आगे से ना निकलें, रोड पर लगवा दिया दरवाजा

मुझे घोड़ी चढ़ना है साहब... आजादी के 76 साल बाद छतरपुर के गांव में पहली बार घोड़ी चढ़ा दलित दूल्हा

शर्मनाक! वो कहता रहा 'साहब मेरी बेटी मर गई' परेशान मत करो, अस्पताल प्रबंधन बोला-पट्टी बाहर से लाओ

बेटी की शादी को लेकर चिंतित हैं मां

हल्की भाई अपनी बेटी शांति को लेकर चिंतित है. गांव में शराबियों की संख्या बहुत ज्यादा है, इसलिए पुलिस सुरक्षा की मांग की है. हल्की बाई ने जानकारी देते हुए बताया की 'इससे पहले उसकी बड़ी बेटी की शादी हुई थी. तब शराबियों ने गांव में बहुत हंगामा किया था.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details