मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों के खेत के लिए आई यूपी से एक ट्रक नकली खाद, छतरपुर SDM ने आधी रात को पकड़ा - CHHATARPUR FAKE FERTILIZER SEIZED

किसानों को बेचने के लिए यूपी के मुजफ्फर नगर से DAP खाद मंगाई गई थी. खाद के नकली होने की सूचना पर SDM ने खाद से भरे ट्रक को पकड़ा.

Chhatarpur Fake Fertilizer Seized
छतरपुर में नकली खाद पकड़ी गई (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 27, 2024, 4:44 PM IST

Updated : Nov 27, 2024, 4:57 PM IST

छतरपुर: एक ओर किसान खाद के लिए परेशान हैं, वहीं किसानों की मजबूरी का फायदा खाद माफिया लगातार उठा रहे हैं. जिले में यूपी के कथित माफिया नकली खाद का असली कारोबार धड़ल्ले से कर रहे हैं. आधी रात को मिली सूचना पर SDM ने यूपी से आये एक ट्रक से नकली खाद को पकड़ने में सफलता हासिल की है. बता दें कि ये नकली खाद किसानों को बेची जानी थी, लेकिन उसके पहले ही SDM ने पकड़कर थाने में रखवा दिया. कार्रवाई के दौरान यूपी और एमपी के 12 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

एक ट्रक DAP नकली खाद पकड़ी गई

छतरपुर जिले में खाद की किल्लत और खाद की कथित कालाबाजारी के चलते किसान परेशान हैं. जानकारी के अभाव में किसान नकली खाद खरीदने को मजबूर है. किसानों को नकली खाद देकर धोखाधड़ी के आरोप कल रहे हैं. दरसल, बीती रात करीब 12 बजे कलेक्टर पार्थ जैसवाल को नकली खाद के छतरपुर में आने की सूचना मिली. कलेक्टर ने SDM अखिल राठौर को टीम के साथ ओरछा रोड थाना के काला पानी गांव भेजा. जहां पर एक ट्रक DAP नकली खाद मिली, जो किसानों को बेची जानी थी.

यूपी से आई एक ट्रक नकली खाद (ETV Bharat)

किसानों के बेचने के लिए यूपी के मुजफ्फर नगर से मंगाई गई थी

जांच पड़ताल हुई तो पता चला यूपी के मुजफर नगर से नकली खाद छतरपुर के खाद करोबारियों द्वारा मंगवाई गई थी. SDM ने तत्काल ट्रक को ओरछा रोड थाने लाकर जप्त करवा दिया. जब पूछताछ हुई तो मामला चौंकाने बाला निकला. 460 बोरी ट्रक से खाद बरामद की गई जिसपर यूपी के अलीगढ़ निवासी नगेंद्र कुमार, अलीगढ़ के प्रेम कुमार जाट, सचिन गुप्ता, वीरेंद्र कुमार गुप्ता, पांडे बन्धु फैक्ट्री संचालक सहित 6 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की गई है. ड्राइवर और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, आरोप है कि छतरपुर के सचिन गुप्ता, वीरेंद्र कुमार गुप्ता नकली खाद का करोबार करते थे उनकी तलाश की जा रही है.

नकली खाद से भरा ट्रक पकड़ा गया (ETV Bharat)

SDM अखिल राठौरने बताया कि "कलेक्टर की सूचना पर आधी रात को तहसीलदार संदीप तिवारी, कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ टीम बनाकर काला पानी गांव से एक ट्रक नकली खाद पकड़ी है जो यूपी ने आई थी, जिसपर एफआईआर दर्ज की गई है और आगे की कार्रवाई जारी है."

Last Updated : Nov 27, 2024, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details