छतरपुर: कहते हैं अगर ईश्वर कुछ लेता है, तो कुछ देता भी है. पैरों की उंगलियों से पेंटिंग बनाने वाले दिव्यांग आयुष कुंडल आज पूरे देश भर में मशहूर हैं. उनकी बनाई हुई पेंटिंग देश भर के लोगों को अपनी और आकर्षित भी कर रही है. धार जिले के दिव्यांग आयुष सोमवार को बागेश्वर धाम पहुंचे. आयुष अपने साथ पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पेंटिंग अपने पैरों की उंगलियों से बनाकर लाये हैं. वे इस पेंटिंग को बाबा बागेश्वर को भेंट करेंगे.
कई महान हस्तियों की बना चुकें हैं पेंटिंग
धार जिले के बड़वाह निवासी 24 वर्षीय आयुष दिव्यांग हैं. वे अपने पैरों की उंगलियों से अद्भुत पेंटिंग बनाते हैं. उनकी पेंटिंग इतनी सुंदर होती है कि लोग उनकी ओर खिंचे चले आते हैं. आयुष ने कई बड़ी हस्तियों की पेंटिंग भी बनाई है. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आमिताभ बच्चन, पूर्व सीएम शिवराज सिंह, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से लेकर देश भर की जानी मानी हस्तियां शामिल हैं. आयुष ने अपने पैरों की उंगलियों से इन हस्तियों की पेंटिंग बना कर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है.
आयुष ने बनाई धीरेंद्र शास्त्री की पेंटिंग
दिव्यांग आयुष कुंडल ने देश के जाने माने कथा वाचक बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की अलौकिक अद्भुत पेंटिंग अपनी पैरों की उंगलियों से बनाई है. आयुष कुंडल अपने परिवार के साथ धार से इस पेंटिंग को भेंट करने के लिए सोमवार को बागेश्वर धाम पहुंचे हैं. जहां वे बाबा बागेश्वर से मिलकर उन्हें उनकी पेंटिंग अपने हाथों से भेंट करेंगे. साथ ही बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे.