मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिव्यांग आयुष कुंडल ने पैरों से बनाई पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पेंटिंग, बागेश्वर धाम को करेंगे गिफ्ट - Divyang Ayush reach Bageshwar Dham - DIVYANG AYUSH REACH BAGESHWAR DHAM

धार के दिव्यांग आयुष कुंडल अपने परिवार के साथ बागेश्वर धाम पहुंचे हैं. यहां वे पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात करेंगे और साथ ही अपने पैरों से बनाई गई बाबा बागेश्वर की फोटो भी भेंट करेंगे. इससे पहले भी आयुष पीएम मोदी सहित कई महान हस्तियों से मिलकर उन्हें अपने पैरों से बनाई अपनी पेंटिंग भेंट कर चुके हैं.

DIVYANG AYUSH REACH BAGESHWAR DHAM
दिव्यांग आयुष कुंडल परिवार के साथ पहुंचे बागेश्वर धाम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 23, 2024, 4:01 PM IST

छतरपुर: कहते हैं अगर ईश्वर कुछ लेता है, तो कुछ देता भी है. पैरों की उंगलियों से पेंटिंग बनाने वाले दिव्यांग आयुष कुंडल आज पूरे देश भर में मशहूर हैं. उनकी बनाई हुई पेंटिंग देश भर के लोगों को अपनी और आकर्षित भी कर रही है. धार जिले के दिव्यांग आयुष सोमवार को बागेश्वर धाम पहुंचे. आयुष अपने साथ पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पेंटिंग अपने पैरों की उंगलियों से बनाकर लाये हैं. वे इस पेंटिंग को बाबा बागेश्वर को भेंट करेंगे.

कई महान हस्तियों की बना चुकें हैं पेंटिंग

धार जिले के बड़वाह निवासी 24 वर्षीय आयुष दिव्यांग हैं. वे अपने पैरों की उंगलियों से अद्भुत पेंटिंग बनाते हैं. उनकी पेंटिंग इतनी सुंदर होती है कि लोग उनकी ओर खिंचे चले आते हैं. आयुष ने कई बड़ी हस्तियों की पेंटिंग भी बनाई है. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आमिताभ बच्चन, पूर्व सीएम शिवराज सिंह, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से लेकर देश भर की जानी मानी हस्तियां शामिल हैं. आयुष ने अपने पैरों की उंगलियों से इन हस्तियों की पेंटिंग बना कर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है.

पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिलकर भेंट करेंगे पेंटिंग (ETV Bharat)

आयुष ने बनाई धीरेंद्र शास्त्री की पेंटिंग

दिव्यांग आयुष कुंडल ने देश के जाने माने कथा वाचक बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की अलौकिक अद्भुत पेंटिंग अपनी पैरों की उंगलियों से बनाई है. आयुष कुंडल अपने परिवार के साथ धार से इस पेंटिंग को भेंट करने के लिए सोमवार को बागेश्वर धाम पहुंचे हैं. जहां वे बाबा बागेश्वर से मिलकर उन्हें उनकी पेंटिंग अपने हाथों से भेंट करेंगे. साथ ही बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे.

यहां पढ़ें...

दिव्यांग आयुष की पेंटिंग के कायल हुए PM MODI, पीएम ने मिलने की तस्वीर Tweet की, ट्वीटर पर आयुष को फॉलो भी किया

दिव्यांग चित्रकार के फैन बन गए बिग- बी, मुंबई बुलाकर की मुलाकात

जन्म से दिव्यांग है आयुष

आयुष कुंडल की मां सरोज कुंडक ने बताया कि "आयुष जन्म से ही दिव्यांग है. वो बोल और चल नहीं सकता है. उसके दोनों हाथ और पैर बिल्कुल काम नहीं करते हैं. बस एक पैर थोड़ा बहुत चलता है. उससे ही आयुष पेंटिंग बनाता है. आयुष की पढ़ाई मूकबधिर स्कूल में हुई है. जहां उसने 8वीं क्लास तक पड़ाई की है. बच्चों को स्कूल में पेंटिंग बनाते देखता था. जिसके बाद उसका भी मन पेंटिंग बनाने को करने लगा और उसने भी पेंटिंग करनी शुरू कर दी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details