छतरपुर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार को छतरपुर की बिजावर जनपद अंतर्गत सटई नगर पुहंचे. यहां केन-बेतवा लिंक परियोजन के तहत आयोजि किसान सम्मेलन में सीएम ने शिरकत की. इस दौरान सीएम ने केन-बेताव लिंक परियोजना को लेकर कहा कि 25 दिसंबर को पीएम मोदी बुंदेलखंड के भागीरथ बनकर आ रहे हैं.मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस सम्मेलन में 162 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन भी किया. उन्होंने मंच से बुंदेलखंड के महाराजा छत्रसाल की गाथा कहते हुए 100 डंडी एक बुंदेलखंडी का नारा दिया.
मैंने भागीरथ को नहीं देखा, लेकिन पीएम भागीरथ बनकर आएंगे
सीएम मोहन यादव ने आगामी 25 दिसंबर को खजुराहो केन बेतवा लिंक परियोजना के भूमि पूजन में पीएम मोदी के आने की जानकारी दी, उन्होंने किसानों को भी शामिल होने का न्योता दिया. CM मोहन यादव ने कहा, '' मैंने भागीरथ को तो नहीं देखा लेकिन 25 दिसंबर को PM मोदी हमारे घर आंगन में भागीरथ बन कर आएंगे. पीएम ने 'केन बेतवा लिंक परियोजना' के तहत बुंदेलखंड के किसानों के लिए गंगा बहाने का बोला है.'' इस दौरान BJP प्रदेशाध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा समेत कई राज्य मंत्री मौजूद थे. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव का यहां बुंदेली परंपरा के साथ स्वागत किया गया, जिसमें महिलाओं द्वारा कलश रखे गए और पुष्प वर्षा की गई. साथ ही रमतूला भी बजाया गया.
छतरपुर पहुंची सीएम व प्रदेश अध्यक्ष (Etv Bharat) लाड़ली योजना का पैसा 3 हजार करने की मांग
बुंदेली रमतूला बजाने वाले कल्लू ने कहा, "जब भी कोई बड़ा आयोजन होता है मुझे बुलाया जाता है. मैं सीएम मोहन यादव हो या पीएम मोदी सबको को रमतूला बजाकर खुश कर देता हूं." वहीं कलश लेकर लाड़ली रानी कुशवाहा ने सीएम यादव का स्वागत किया और लाड़ली योजना लाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया. साथ ही योजना का पैसा बढ़ाकर 3 हजार रु करने की मांग की.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने कहा, "अब बुंदेलखंड के किसानों का समय बदलने वाला है. ये शुभ काम उस दिन होने वाला है जब पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती है."