मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छतरपुर में BJP नेताओं के बीच घमासान, क्या अलग-थलग पड़ गए वीरेंद्र कुमार - CHHATARPUR BJP INFIGHTING

मध्यप्रदेश के छतरपुर में बीजेपी के जनप्रतिनिधियों के बीच अंतर्कलह खत्म नहीं हुई. ये बात एक बार फिर उजागर हो गई.

CHHATARPUR BJP INFIGHTING
छतरपुर में बीजेपी नेताओं के बीच घमासान (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 5, 2024, 3:43 PM IST

Updated : Oct 5, 2024, 4:09 PM IST

छतरपुर।छतरपुर जिले के बीजेपी नेताओं के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. केंदीय मंत्री वीरेंद्र कुमार द्वारा दिशा की बैठक ली गई. लेकिन बैठक में जिले के सर्फ एक विधायक ही पहुंचे. अन्य 4 बीजेपी विधायकों ने केंदीय मंत्री की बैठक से दूरी बना ली. इससे फिर साफ हो गया है कि BJP नेताओं के बीच घमासान शांत नहीं हुआ है. इस मामले में बीजेपी संगठन की ओर से कोई भी नेता कुछ भी कहने से किनारा काट रहा है.

पूर्व मंत्री सहित विधायक ने खोला था मोर्चा

बता दें कि पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह ने केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार पर गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद छतरपुर विधायक ललिता यादव भी वीरेंद्र कुमार के खिलाफ मैदान में उतर गईं. ललिता यादव ने वीरेंद्र कुमार के खिलाफ बयानबाजी करके जिले की सियासत को गर्मा दिया था. माना जा रहा है कि इसके पीछे अन्य विधायकों का भी समर्थन था. जब मामला बढ़ा तो भोपाल बुलाकर पूर्व मंत्री और महिला विधायक को समझा-बुझाकर शांत रहने को कहा गया. इसके बाद बयानबाजी तो बंद हो गई लेकिन अंदर ही अंदर आग सुलग रही है.

केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार से विधायकों ने बनाई दूरी (ETV BHARAT)

दिशा की बैठक में एक को छोड़ सभी विधायक नदारद

शनिवार को छतरपुर में जिला पंचायत दफ्तर में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार द्वारा 'दिशा' की बैठक ली गई. बैठक में केवल बिजावर विधायक राजेश बबलू शुक्ला ही पहुंचे. छतरपुर विधायक ललिता यादव, महाराजपुर विधायक, राजनगर विधायक, चंदला विधायक बैठक में नहीं पहुंचे. जब इस मामले में केंदीय मंत्री वीरेंद्र कुमार से विधायको के ना आने की बात की गई तो उन्होंने कहा "ये केंद्र की दिशा की बैठक है". विधायकों के ना आने वाली बात से केंद्रीय मंत्री ने पल्ला झाड़ लिया.

ये खबरें भी पढ़ें...

छतरपुर में बीजेपी के दिग्गजों के बीच तूफान के बाद शांति, धधक रहीं राख में दबी चिंगारियां

"रेत चोरी में मेरा बाप शामिल है तो उस पर भी कार्रवाई करो", मोदी सरकार के मंत्री को क्यों आया गुस्सा

बैठक के बाद बीजेपी विधायक राजेश शुक्ला ने क्या कहा

बैठक में पहुंचे बिजावर विधायक राजेश बबलू शुक्ला ने कहा "केन्द्र सरकर की योजना दिशा की बैठक को लेकर थी. इसमे आवास और जलजीवन मिशन पर समीक्षा की गई" अन्य विधायकों के ना आने वाले सवाल पर विधायक राजेश शुक्ला ने कहा "पत्र के माध्यम से सभी को सूचित किया गया था, जो विधायक नहीं आये तो उनकी अपनी व्यस्तताएं होंगी." बैठक में छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल, एसपी अगम जैन, जिला पंचायत तपस्या परिहार सहित तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Oct 5, 2024, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details