छतरपुर: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. यह वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. शालिग्राम ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री से अपने सारे रिश्ते-नाते तोड़ दिए हैं. बागेश्वर बाबा के छोटे भाई ने वीडियो जारी का बताया "अब उनका अपने भाई धीरेन्द्र शास्त्री से कोई लेना-देना नहीं है. शालिग्राम गर्ग ने कहा आज से मेरे किसी भी मेटर या विवाद को उनसे जोड़ कर ना देखा जाए. हमने उनसे जीवन भर के रिश्ते तोड़ दिए हैं.
शालिग्राम ने तोड़े धीरेंद्र शास्त्री से रिश्ते
शालिग्राम ने वीडियो जारी कर कहा कि जितने भी सनातनी हिंदूओं, बालाजी सरकार और बागेश्वर धाम की छवि जो मेरे कारण धूमिल हुई है, उस विषय को लेकर बालाजी सरकार और बागेश्वर सरकार से माफी मांगते हैं. लेकिन आज से मेरे किसी भी मेटर, विवाद या विषय को बागेश्वर धाम से न जोड़ा जाए, क्योंकि आज से ही उनसे हमने अपने पारिवारिक रिश्ते खत्म कर दिए हैं. उनसे हमारा कोई रिश्ता या संबंध नहीं है. इसकी जानकारी हमने जिला कोर्ट में भी दे दी है, जिसकी एक कॉपी भी मैंने अपने पास रखी है. इसलिए अब से मेरे किसी भी विषय को बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री से न जोड़ा जाए. हमारे सारे संबंध समाप्त हो चुके हैं."
विवादों में रह चुके हैं शालिग्राम
गौरतलब है कि बागेश्वर बाबा यानि की पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम अकसर विवादों में घिरे रहते हैं. उन पर कई तरह के गंभीर मामले भी दर्ज हो चुके हैं. 21 फरवरी 2023 को एक वीडियो सामने आया था. जिसमें धीरेंद्र शास्त्री का भाई शालिग्राम मुंह में सिगरेट दबाकर गालियां देते हुए कट्टा दिखाकर एक शादी समारोह में राई नृत्य को रुकवा रहे थे. साथ ही दलित परिवार से मारपीट कर रहे थे.