बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लक्ष्मी नारायण गुप्ता बने छपरा के नए मेयर, लालू यादव समर्थित उम्मीदवार को पछाड़ा - लक्ष्मी नारायण गुप्ता बने मेयर

Chhapra Mayor By-Election: छपरा मेयर उपचुनाव में लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने जीत हासिल की है. उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव समर्थित प्रत्याशी को भारी मतों से हराया है. जीत के बाद मतगणना केंद्र के बाहर नवनिर्वाचित मेयर के समर्थकों की भीड़ लग गई. पढ़ें.

छपरा के नए मेयर बने लक्ष्मी नारायण गुप्ता
छपरा के नए मेयर बने लक्ष्मी नारायण गुप्ता

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 24, 2024, 3:46 PM IST

देखें वीडियो

छपरा: बिहार के छपरा मेयर उपचुनाव में लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने जीत हासिल की है. उनके समर्थकों ने जीत का जश्न धूमधाम से मनाया. मेयर उपचुनाव में लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने सर्वाधिक 17456 मत लाकर जीत का खिताब अपने नाम किया. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मिंटू सिंह को 5457 मतों से हराया है. मिंटू सिंह को 11999 मत मिले.

लक्ष्मी नारायण गुप्ता बने नए मेयर: छपरा नगर निगम चुनाव काफी दिलचस्प रहा, क्योंकि राजद सुप्रीमो लालू यादव ने पूर्व महिला मेयर सुनीता देवी को समर्थन देने की बात कही थी जबकि उनके पुत्र तेज प्रताप यादव ने रवि रोशन उर्फ गुड्डू के समर्थन में रोड शो किया था. लेकिन सुनीता देवी 10797 मत पाकर तीसरे स्थान पर रही, जबकि रवि रोशन उर्फ गुड्डू को काफी कम मत मिले. वहीं लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने जीत दर्ज की.

मतगणना स्थल पर गहमागहमी का माहौल:छपरा जिला स्कूल में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मेयर पद के लिए मतगणना का कार्य संपन्न हुआ. मतगणना स्थल पर सुबह से ही काफी गहमा-गहमी थी. वोटों की गिनती शुरू होते ही लक्ष्मी नारायण गुप्ता भारी बहुमत से आगे चलने लगे और अंत में सर्वाधिक मत लेकर मेयर चुने गए.

नवनिर्वाचित मेयर को जिला प्रशासन ने दिया प्रमाण पत्र:जिसके बाद जिला प्रशासन ने नवनिर्वाचित मेयर को जीत का प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया. जिसके बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. मतगणना केंद्र के बाहर ढोल-नगाड़े तुरही बजने लगे. इस दौरान जीतने के बाद मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने कहा कि छपरा का विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

"जिन्होंने मुझपर भरोसा जताया है, उनका मैं आभारी हूं. हमारी आवाज छपरा के उन सारे लोगों तक जाएगी, जहां यहां का नगर निगम नहीं पहुंचा था. मुझे जो दायित्व मिला है, उसका मैं निर्वहन करूंगा. मेरा उद्देश्य छपरा का विकास करना रहेगा."- लक्ष्मी नारायण गुप्ता, नवनिर्वाचित मेयर

पढ़ें:मेयर उपचुनाव के लिए मतदान, ठंड के कारण छपरा में धीमी गति से वोटिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details