श्रीनगर: बुधवार को श्रीनगर में हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने नगर क्षेत्र में चेतना चेतावनी रैली निकाली. रैली में बड़ी संख्या में लोगों को हुजुम उमड़ा. भाजपा जिला उपाध्यक्ष लखपत सिंह भंडारी के नेतृत्व में चेतना चेतावनी रैली सर्राफा धर्मशाला से वीर चंद्र सिंह गढ़वाल मार्ग होते हुए स्थानीय गोला पार्क में सम्पन्न हुई.
रैली में श्रीकोट, फरासू, जनासू, कलियासौड़, धारी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, चकवाली, पराग, डांग, कीर्तिनगर सहित आदि क्षेत्रों के ग्रामीण जुटे. रैली को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता लखपत सिंह भंडारी ने कहा श्रीनगर में लगातार विशेष समुदाय के युवकों द्वारा फर्जी आईडी बनाकर यहां की लड़कियों को बहलाया फुसलाया जा रहा है. उन्होंने कहा इस तरह के मामलों के सामने आने के बाद से ही क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है.
श्रीनगर में निकाली गई चेतना चेतावनी रैली (ETV Bharat) भाजपा नेता लखपत सिंह भंडारी ने इस तरह की गतिविधियों में शामिल होने वाले लोगों के आर्थिक बहिष्कार करने की मांग की है. साथ ही व्यापार सभा से भी शुक्रवार की बजाय मंगलवार को श्रीनगर बाजार बंद रखने की अपील की है.
उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से गढ़वाल और कुमाऊं के कई शहरों में इस तरह से विरोध प्रदर्शन लगातार देखे जा रहे हैं. जिसमें तमाम हिंदू संगठन से जुड़े लोग सड़कों पर आकर इस तरह की हरकत करने वाले लोगों के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं. अबतक गढ़वाल के चमोली, उत्तरकाशी, देहरादून और अब श्रीनगर में ये प्रदर्शन बताते हैं कि पहाड़ में ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं जिसमें लोग नाम बदलकर रह रहे हैं.
पढ़ें-पहाड़ों तक पहुंची 'लव जिहाद' की आग! श्रीनगर में नाम बदलकर हो रहे कांड, लोगों ने की कार्रवाई की मांग