गिरिडीहः जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गिरिडीह के द्वारा व्यवहार न्यायालय गिरिडीह में बिजली विभाग एवं चेक बाउंस मामलों के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस विशेष लोक अदालत में बिजली विभाग के - 236 एवं चेक बाउंस के- 27 मामलों सहित कुल-360 मामलों का निष्पादन किया गया. इस दौरान कुल सुलहनीय राशि 52 लाख 41 हजार 5 सौ 29 रुपए रही.
इसकी जानकारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह के मनोज प्रसाद ने दी. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज प्रसाद ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से पक्षकारों को अपने मामलों में त्वरित निष्पादन का लाभ तो मिलता ही है साथ ही साथ न्यायालय का बोझ भी कम होता है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव सोनम बिश्नोई ने कहा कि गिरिडीह न्यायमंडल द्वारा आज के इस विशेष लोक अदालत को सफल बनाने हेतु निरंतर कार्य किया गया. 15 अप्रैल से लगातार इन मामलों का निष्पादन संबंधित न्यायालय में तथा विभाग में किया जा रहा था. इसे सफल बनाने के लिए संबंधित न्यायिक पदाधिकारियों, बिजली विभाग के पदाधिकारियों , विद्वान पैनल अधिवक्ताओं एवं पारा लीगल वॉलिंटियर्स के साथ मीटिंग की गई थी. साथ ही संबंधित न्यायालयों के द्वारा पूर्व से ही मामलों को चिन्हित कर संबंधित पक्षकारों को नोटिस के माध्यम से सूचना प्रदान किया गया.