छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मरवाही में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपए की धोखाधड़ी, वेस्ट बंगाल से जुड़े हैं तार - Cheating name of getting job in GPM - CHEATING NAME OF GETTING JOB IN GPM

गौरेला पेंड्रा मरवाही में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर एक किसान से 12 लाख रुपए की ठगी की गई. मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. बताया जा रहा है कि अपराधियों का कनेक्शन पश्चिम बंगाल से है.

Cheating name of getting job in GPM
मरवाही में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 31, 2024, 10:33 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही:जिले के मरवाही थाना क्षेत्र में सरकारी नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. यहां एक किसान को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगों ने 12 लाख रुपए ठग लिए. बताया जा रहा है कि ठगों का कनेक्शन पश्चिम बंगाल से है. पीड़ित किसान की मानें तो रकम वापस करने के लिए जब किसान ने कहा तो आरोपियों ने किसान के साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि गाली-गलौज भी की. पीड़ित ने मामले की शिकायत मरवाही थाने में की है.

क्या है पूरा मामला:दरअसल, ये पूरा मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला के मरवाही थाना क्षेत्र का है. यहां कुम्हारी गाव में रहने वाले किसान पुनीत प्रधान ने मरवाही थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित किसान की शिकायत के मुताबिक विधान बैरागी चंद्रा, वर्षा रानी और योगेश रजक ने उसके साथ लाखों की ठगी की है. शिकायत के मुताबिक पीड़ित पुनीत खेती-किसानी का काम करता है. एक साल पहले बिलासपुर के देवेश वनवासी से उसकी जान-पहचान हुई थी. देवेश वनवासी ने बिलासपुर के वर्षा रानी और साईं नर्सिंग के संचालक विधान बैरागी चंद्रा से पहचान कराई थी.

आरोपियों ने नौकरी का दिया झांसा: इसके बाद विधान बैरागी चंद्रा ने पुनीत वनवासी को मेडिकल क्षेत्र में और रेलवे में सरकारी नौकरी लगाने की बात कही. तीनों ने किसान को विश्वास दिलाया कि सरकारी नौकरी वे लगवा देंगे. पुनीत उनके झांसे में आ गया और पहली किस्त के तौर पर तीन लाख रुपए उनको दे दिए. पहली किस्त का 3 लाख रुपया कैश उसने पश्चिम बंगाल के आसनसोल में जाकर दिया. इसके बाद रेलवे में नौकरी के नाम से मेडिकल फॉर्म भरवाकर ठगों ने उसका मेडिकल करवाया. उसके बाद उसे बताया कि 50 प्रतिशत राशि जमा करना होगा. इस पर पुनीत ने दूसरी किस्त 2 लाख कैश उनको दे दिया. वहीं, 1 लाख रुपए वर्षा रानी के खाते में ट्रांसफर किया.

ट्रेनिंग की बात कहकर की ठगी:इसके बाद विधान बैरागी चंद्रा ने रेलवे में नौकरी का फर्जी नियुक्ति पत्र पुनीत को दिया. विधान बैरागी ने ट्रेनिंग शुरू की बात कही. फिर बताया कि रेलवे अधिकारियों की ओर से स्थायी ट्रेनिंग खत्म हो चुकी है. फिर 2 लाख रुपए की मांग की. इस पर किसान ने 50-50 हजार करके 4 बार में वर्षा रानी के खाते में पैसा ट्रांसफर किया. पुनीत को विधान बैरागी चन्द्रा ने आसानसोल वेस्ट बंगाल में आकाश और राहुल नाम के शख्स से मिलवाया और कहा कि यही सर जी ट्रेनिंग देंगे.

पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है. मामले में जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो जाएगी. सभी की पतासाजी की जा रही है.- मरवाही थाना प्रभारी

पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत:अप्रैल 2022 में ट्रेनिंग चालू करने के नाम से राशन का सामान और कपड़ों के साथ पुनीत को आसनसोल बुलाया. वहां पहले से 4-5 लोग थे. उनकी ट्रेनिंग 7-8 महीने पहले से चलने की बात उन लोगों ने बताई. इसके बाद फिर ट्रेनर आकाश को एक लाख रुपए देने की मांग किसान से की गई. इस तरह कुल 12 लाख रुपए पुनीत से लिए गए.

हालांकि नौकरी न मिलने पर जब पुनीत को ठगी का अहसास हुआ तो उसने अपने पैसे मांगे. इस पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और गाली-गलौज भी दकी. इसके बाद पीड़ित पुनीत ने मरवाही थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

बलौदाबाजार में शिक्षक ने छात्रों के साथ की धोखाधड़ी, नौकरी लगाने के नाम पर ठगे पैसे - Teacher Frauded Students For Job
कोरिया में 25 लाख की लॉटरी का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी, झारखंड के धनबाद से साइबर फ्रॉड गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में ईवीएम एक सियासी कथा, अब विजय शर्मा ने कांग्रेस पर फोड़ा बम ! - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details