गौरेला पेंड्रा मरवाही:जिले के मरवाही थाना क्षेत्र में सरकारी नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. यहां एक किसान को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगों ने 12 लाख रुपए ठग लिए. बताया जा रहा है कि ठगों का कनेक्शन पश्चिम बंगाल से है. पीड़ित किसान की मानें तो रकम वापस करने के लिए जब किसान ने कहा तो आरोपियों ने किसान के साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि गाली-गलौज भी की. पीड़ित ने मामले की शिकायत मरवाही थाने में की है.
क्या है पूरा मामला:दरअसल, ये पूरा मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला के मरवाही थाना क्षेत्र का है. यहां कुम्हारी गाव में रहने वाले किसान पुनीत प्रधान ने मरवाही थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित किसान की शिकायत के मुताबिक विधान बैरागी चंद्रा, वर्षा रानी और योगेश रजक ने उसके साथ लाखों की ठगी की है. शिकायत के मुताबिक पीड़ित पुनीत खेती-किसानी का काम करता है. एक साल पहले बिलासपुर के देवेश वनवासी से उसकी जान-पहचान हुई थी. देवेश वनवासी ने बिलासपुर के वर्षा रानी और साईं नर्सिंग के संचालक विधान बैरागी चंद्रा से पहचान कराई थी.
आरोपियों ने नौकरी का दिया झांसा: इसके बाद विधान बैरागी चंद्रा ने पुनीत वनवासी को मेडिकल क्षेत्र में और रेलवे में सरकारी नौकरी लगाने की बात कही. तीनों ने किसान को विश्वास दिलाया कि सरकारी नौकरी वे लगवा देंगे. पुनीत उनके झांसे में आ गया और पहली किस्त के तौर पर तीन लाख रुपए उनको दे दिए. पहली किस्त का 3 लाख रुपया कैश उसने पश्चिम बंगाल के आसनसोल में जाकर दिया. इसके बाद रेलवे में नौकरी के नाम से मेडिकल फॉर्म भरवाकर ठगों ने उसका मेडिकल करवाया. उसके बाद उसे बताया कि 50 प्रतिशत राशि जमा करना होगा. इस पर पुनीत ने दूसरी किस्त 2 लाख कैश उनको दे दिया. वहीं, 1 लाख रुपए वर्षा रानी के खाते में ट्रांसफर किया.