ETV Bharat / state

10 लाख की सड़क 730 दिन में उखड़ी, एमसीबी के बंजी ग्राम पंचायत में बनी है सीसी रोड - ROAD GOT DAMAGED IN TWO YEAR

ग्रामीण इलाकों को शहरों से जोड़ने के लिए सड़कों का जाल बिछाया गया. सड़क बनाने के नाम पर जिम्मेदारों ने जमकर भ्रष्टाचार किया.

ROAD GOT DAMAGED IN TWO YEAR
10 लाख की सड़क 2 साल में उखड़ी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 29, 2024, 3:45 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: ग्राम पंचायत बंजी के वार्ड नंबर दस में दो साल पहले सीसी रोड का निर्माण हुआ. दो साल में ही सीसी रोड की हालत जर्जर हो गई. जिम्मेदार अधिकारी अब सीसी रोड की हालत को देखकर कार्रवाई की बात कह रहे हैं. गांव वालों का कहना है कि दस लाख की लागत से इसका निर्माण हुआ लेकिन दो साल भी ये सड़क टिक नहीं पाया. गांव वालों की शिकायत है कि घटिया मटेरियल और कम सीमेंट के इस्तेमाल से रोड की ये हालत हुई है. गांव वाले अब जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे हैं.

दो साल में सड़क बर्बाद: गांव वालों का कहना है कि सांसद कोष से साल 2022-23 में सीसी रोड का निर्माण कराया गया. रोड के निर्माण में करीब दस लाख की लागत आई. सीसी रोड के निर्माण कार्य की देखरेख पंचायत ने की. गांव वालों का कहना है कि कई बार पंचायत के लोगों से रोड की शिकायत की गई लेकिन वो हर बार गंभीर मुद्दे को हंस कर टाल जाते. गांव वालों का कहना है कि एक साल के बाद से ही सड़क जगह जगह से उखड़नी शुरु हो गई थी. दो साल के भीतर पूरी सड़क खराब हो गई.

10 लाख की सड़क 2 साल में उखड़ी (ETV Bharat)

दो साल पहले सड़क बनी थी. अब इस सड़क पर चलना मुश्किल है. दस लाख की लागत से बनी सड़क दो साल भी नहीं टिकी इस पर कार्रवाई की जानी चाहिए. - प्रसाद यादव, ग्रामीण

पंचायत के जिम्मेदार लोगों से कई बार शिकायत की लेकिन वो कोई जवाब नहीं देते हैं. रोज हमें इसी सड़क से होकर गुजरना पड़ता है. - गंभीर सिंह, ग्रामीण

सड़क बनी थी तब लगा कि अब हमारी दिक्कत दूर हो गई लेकिन दो साल में ही सड़क बर्बाद हो गई. समस्या जस की तस हो गई है. - ग्रामीण

आपके माध्यम से हमें ये जानकारी मिली है. दो साल के भीतर अगर सड़क खराब हो गई है तो हम जांच कराएंगे. - नितेश उपाध्याय, परियोजना निदेशक

सरपंच पर सवाल: गांव वालों का कहना है कि सीसी रोड के निर्माण में सरपंच ने गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा. गांव के लोगों ने कई बार सरपंच और सचिव को रोड की गुणवत्ता का ध्यान रखने को कहा लेकिन किसी ने नहीं सुना. निर्माण कार्य की देखरेख करने वाले अफसरों ने भी अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई.

16 लाख की सीसी रोड सात महीने में उखड़ी,मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट
धमतरी में निगम कर्मियों और वार्डवासियों में झड़प, महिला सब इंजीनियर पर उठाया फावड़ा - Dhamtari Clash
Dhamtari news update: किसने बना दी ये सड़क निगम को पता नहीं, विधानसभा में भी पहुंच चुका मामला

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: ग्राम पंचायत बंजी के वार्ड नंबर दस में दो साल पहले सीसी रोड का निर्माण हुआ. दो साल में ही सीसी रोड की हालत जर्जर हो गई. जिम्मेदार अधिकारी अब सीसी रोड की हालत को देखकर कार्रवाई की बात कह रहे हैं. गांव वालों का कहना है कि दस लाख की लागत से इसका निर्माण हुआ लेकिन दो साल भी ये सड़क टिक नहीं पाया. गांव वालों की शिकायत है कि घटिया मटेरियल और कम सीमेंट के इस्तेमाल से रोड की ये हालत हुई है. गांव वाले अब जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे हैं.

दो साल में सड़क बर्बाद: गांव वालों का कहना है कि सांसद कोष से साल 2022-23 में सीसी रोड का निर्माण कराया गया. रोड के निर्माण में करीब दस लाख की लागत आई. सीसी रोड के निर्माण कार्य की देखरेख पंचायत ने की. गांव वालों का कहना है कि कई बार पंचायत के लोगों से रोड की शिकायत की गई लेकिन वो हर बार गंभीर मुद्दे को हंस कर टाल जाते. गांव वालों का कहना है कि एक साल के बाद से ही सड़क जगह जगह से उखड़नी शुरु हो गई थी. दो साल के भीतर पूरी सड़क खराब हो गई.

10 लाख की सड़क 2 साल में उखड़ी (ETV Bharat)

दो साल पहले सड़क बनी थी. अब इस सड़क पर चलना मुश्किल है. दस लाख की लागत से बनी सड़क दो साल भी नहीं टिकी इस पर कार्रवाई की जानी चाहिए. - प्रसाद यादव, ग्रामीण

पंचायत के जिम्मेदार लोगों से कई बार शिकायत की लेकिन वो कोई जवाब नहीं देते हैं. रोज हमें इसी सड़क से होकर गुजरना पड़ता है. - गंभीर सिंह, ग्रामीण

सड़क बनी थी तब लगा कि अब हमारी दिक्कत दूर हो गई लेकिन दो साल में ही सड़क बर्बाद हो गई. समस्या जस की तस हो गई है. - ग्रामीण

आपके माध्यम से हमें ये जानकारी मिली है. दो साल के भीतर अगर सड़क खराब हो गई है तो हम जांच कराएंगे. - नितेश उपाध्याय, परियोजना निदेशक

सरपंच पर सवाल: गांव वालों का कहना है कि सीसी रोड के निर्माण में सरपंच ने गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा. गांव के लोगों ने कई बार सरपंच और सचिव को रोड की गुणवत्ता का ध्यान रखने को कहा लेकिन किसी ने नहीं सुना. निर्माण कार्य की देखरेख करने वाले अफसरों ने भी अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई.

16 लाख की सीसी रोड सात महीने में उखड़ी,मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट
धमतरी में निगम कर्मियों और वार्डवासियों में झड़प, महिला सब इंजीनियर पर उठाया फावड़ा - Dhamtari Clash
Dhamtari news update: किसने बना दी ये सड़क निगम को पता नहीं, विधानसभा में भी पहुंच चुका मामला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.