रायपुर:छत्तीसगढ़ कोयला घोटाले में ईओडब्ल्यू ने सौम्या चौरसिया, रानू साहू, समीर बिश्नोई और कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की, हालांकि कोई खास जानकारी हाथ नहीं लगी. सोमवार 3 जून को रिमांड खत्म होने के बाद फिर से ईओडब्ल्यू की टीम ने निलंबित आईएएस समीर बिश्नोई, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपसचिव सौम्या चौरसिया और रानू साहू को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने फिर एक बार चारों को ईओडब्ल्यू की रिमांड पर भेज दिया है. सौम्या चौरसिया और रानू साहू 5 जून तक ईओडब्ल्यू की रिमांड पर रहेंगे. वहीं, समीर बिश्नोई और कारोबारी सूर्यकांत तिवारी 10 जून तक ईओडब्ल्यू की रिमांड पर रहेंगे.
सौम्या चौरसिया और रानू साहू की मुश्किलें नहीं हो रही खत्म:जानकारी के मुताबिक ईओडब्ल्यू ने सौम्या चौरसिया, रानू साहू, समीर बिश्नोई और सूर्यकांत तिवारी को रिमांड में लेकर पूछताछ की थी, लेकिन ईओडब्ल्यू की टीम को कोई खास जानकारी हाथ नहीं लगी. इस कारण रिमांड पर लेने के लिए ईओडब्ल्यू की टीम ने फिर से एक बार कोर्ट में आवेदन लगाया था, जिसे कोर्ट ने मंजूर करते हुए सौम्या चौरसिया और रानू साहू को 5 जून तक ईओडब्ल्यू की रिमांड पर सौंपा है. वहीं, समीर बिश्नोई और कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को 7 दिनों के लिए यानी कि 10 जून तक ईओडब्ल्यू की रिमांड पर भेजा है.