लातेहार: राजनीतिक प्रयोग की धरती के रूप में प्रचलित चतरा लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न दलों के संभावित प्रत्याशियों की धड़कन अब तेज हो गई है. हालांकि चतरा संसदीय क्षेत्र में चुनावी प्रक्रिया आरंभ होने में अभी भी एक माह का समय बाकी है. ऐसे में प्रत्याशियों के चयन को लेकर माथापच्ची अभी जारी है. हालांकि यह स्पष्ट है कि एनडीए गठबंधन की ओर से भाजपा का प्रत्याशी होगा लेकिन इंडिया गठबंधन में अभी भी संशय की स्थिति बनी हुई है.
दरअसल, चतरा लोकसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों के चयन को लेकर एनडीए और इंडिया दोनों गठबंधनों में कार्यकर्ताओं के साथ रायसुमारी की गई है. यदि एनडीए की बात करें तो लोकसभा स्तरीय रायसुमारी की गई थी. इनमें जिन नाम की चर्चा हुई थी उनमें सांसद सुनील सिंह के अलावे पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह, विधायक और पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही, विधायक शशि भूषण मेहता, राजधानी यादव, किसलय तिवारी, मनोज सिंह समेत अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं.
रायसुमारी में पांचों विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के पदाधिकारियों से तीन-तीन संभावित प्रत्याशियों का नाम लिया गया था. भाजपा के लातेहार जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह से पूछने पर उन्होंने बताया कि रायसुमारी का कार्य पूरी तरह गोपनीय होता है. तीन-तीन प्रत्याशियों की सूची मांगी गयी थी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जिसे भी उम्मीदवार बनाया जाएगा, उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता जी जान से कार्य करेगा.
इंडिया गठबंधन में माथापच्ची जारी, कांग्रेस से आठ तो राजद से 4 प्रत्याशी ठोक रहे हैं दावा
इधर, चतरा लोकसभा क्षेत्र इंडिया गठबंधन के किस दल के हिस्से में जाएगा. इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पा रहा है. इधर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल दोनों का दावा है कि चतरा संसदीय क्षेत्र उनके हिस्से में आना चाहिए. कांग्रेस के कुल आठ नेताओं ने चुनाव संचालन समिति के समक्ष चतरा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने के दावे पेश कर चुके हैं. इनमें पंकज तिवारी, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी के अलावे कई अन्य नाम शामिल है.
पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज साहू के नाम पर भी चर्चा हो रही है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुनेश्वर उरांव ने कहा कि कांग्रेस का दावा चतरा लोकसभा क्षेत्र में काफी मजबूत है. कांग्रेस की जीत भी होगी. उन्होंने कहा कि लगभग आठ लोगों ने कांग्रेस के टिकट पर चतरा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. चुनाव संचालन समिति के समक्ष इसके लिए संभावित लोगों ने आवेदन भी दिया है.
राष्ट्रीय जनता दल से चार लोग ठोक रहे हैं दावा
इधर, इंडिया गठबंधन की ओर से राष्ट्रीय जनता दल भी चतरा लोकसभा क्षेत्र में अपना दावा ठोक रहा है. राष्ट्रीय जनता दल की ओर से चतरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक और मंत्री सत्यानंद भोक्ता के अलावे चार अन्य लोग चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके हैं. राजद के जिला उपाध्यक्ष रंजीत कुमार यादव ने बताया कि चतरा लोकसभा क्षेत्र राजद का गढ़ रहा है. यहां से यदि इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी राजद से होगा तो हमारी जीत सुनिश्चित है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल की ओर से चुनाव संचालन समिति के समक्ष पांच लोगों ने आवेदन देकर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है.
निर्दलीय भी मैदान में