झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अधिसूचना जारी होने के बाद चतरा लोकसभा क्षेत्र के सम्भावित प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ीं, एनडीए से भाजपा तो इंडिया से कौन?

Chatra Lok Sabha seat candidate. लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा हो चुकी है लेकिन उम्मीदवार को लेकर सस्पेंस अभी भी बरकरार है. एनडीएम में ये तय है कि इस सीट से बीजेपी लड़ेगी लेकिन इंडिया गठबंधन की ओर से यहां पर किस पार्टी का उम्मीदवार होगा यह भी तय नहीं हो पाया है. वहीं, बड़े राजनीतिक दल से चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले नेताओं की धड़कनें भी बढ़ गई हैं.

Chatra Lok Sabha seat candidate
Chatra Lok Sabha seat candidate

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 18, 2024, 4:29 PM IST

लातेहार: राजनीतिक प्रयोग की धरती के रूप में प्रचलित चतरा लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न दलों के संभावित प्रत्याशियों की धड़कन अब तेज हो गई है. हालांकि चतरा संसदीय क्षेत्र में चुनावी प्रक्रिया आरंभ होने में अभी भी एक माह का समय बाकी है. ऐसे में प्रत्याशियों के चयन को लेकर माथापच्ची अभी जारी है. हालांकि यह स्पष्ट है कि एनडीए गठबंधन की ओर से भाजपा का प्रत्याशी होगा लेकिन इंडिया गठबंधन में अभी भी संशय की स्थिति बनी हुई है.

दरअसल, चतरा लोकसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों के चयन को लेकर एनडीए और इंडिया दोनों गठबंधनों में कार्यकर्ताओं के साथ रायसुमारी की गई है. यदि एनडीए की बात करें तो लोकसभा स्तरीय रायसुमारी की गई थी. इनमें जिन नाम की चर्चा हुई थी उनमें सांसद सुनील सिंह के अलावे पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह, विधायक और पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही, विधायक शशि भूषण मेहता, राजधानी यादव, किसलय तिवारी, मनोज सिंह समेत अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं.

रायसुमारी में पांचों विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के पदाधिकारियों से तीन-तीन संभावित प्रत्याशियों का नाम लिया गया था. भाजपा के लातेहार जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह से पूछने पर उन्होंने बताया कि रायसुमारी का कार्य पूरी तरह गोपनीय होता है. तीन-तीन प्रत्याशियों की सूची मांगी गयी थी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जिसे भी उम्मीदवार बनाया जाएगा, उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता जी जान से कार्य करेगा.

इंडिया गठबंधन में माथापच्ची जारी, कांग्रेस से आठ तो राजद से 4 प्रत्याशी ठोक रहे हैं दावा

इधर, चतरा लोकसभा क्षेत्र इंडिया गठबंधन के किस दल के हिस्से में जाएगा. इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पा रहा है. इधर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल दोनों का दावा है कि चतरा संसदीय क्षेत्र उनके हिस्से में आना चाहिए. कांग्रेस के कुल आठ नेताओं ने चुनाव संचालन समिति के समक्ष चतरा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने के दावे पेश कर चुके हैं. इनमें पंकज तिवारी, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी के अलावे कई अन्य नाम शामिल है.

पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज साहू के नाम पर भी चर्चा हो रही है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुनेश्वर उरांव ने कहा कि कांग्रेस का दावा चतरा लोकसभा क्षेत्र में काफी मजबूत है. कांग्रेस की जीत भी होगी. उन्होंने कहा कि लगभग आठ लोगों ने कांग्रेस के टिकट पर चतरा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. चुनाव संचालन समिति के समक्ष इसके लिए संभावित लोगों ने आवेदन भी दिया है.

राष्ट्रीय जनता दल से चार लोग ठोक रहे हैं दावा

इधर, इंडिया गठबंधन की ओर से राष्ट्रीय जनता दल भी चतरा लोकसभा क्षेत्र में अपना दावा ठोक रहा है. राष्ट्रीय जनता दल की ओर से चतरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक और मंत्री सत्यानंद भोक्ता के अलावे चार अन्य लोग चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके हैं. राजद के जिला उपाध्यक्ष रंजीत कुमार यादव ने बताया कि चतरा लोकसभा क्षेत्र राजद का गढ़ रहा है. यहां से यदि इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी राजद से होगा तो हमारी जीत सुनिश्चित है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल की ओर से चुनाव संचालन समिति के समक्ष पांच लोगों ने आवेदन देकर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है.

निर्दलीय भी मैदान में

चुनाव को लेकर कुछ निर्दलीय प्रत्याशी भी मजबूती से मैदान में उतर चुके हैं. इनमें रांची के एक प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अभिषेक के अलावे लातेहार के पूर्व डीसी राजीव कुमार भी चतरा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने की योजना बना ली है. बताया जा रहा है कि यदि किसी बड़े दल से इन्हें टिकट नहीं मिला तो यह लोग निर्दलीय भी चुनाव लड़ेंगे. डॉ अभिषेक के द्वारा तो क्षेत्र में खुद को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में प्रोजेक्ट भी कर दिया गया है. कुल मिलाकर कहा जाए तो चतरा संसदीय क्षेत्र का चुनाव हॉट केक बना हुआ है. सभी दलों के साथ-साथ निर्दलीय उम्मीदवारों को भी यहां से जीत की संभावना दिख रही है.

ये भी पढ़ें-

चतरा लोकसभा सीट पर पीएम मोदी के सहारे भाजपा तो भाग्य भरोसे विपक्ष, अब तक किसी पार्टी ने नहीं की है प्रत्याशी की घोषणा

Video Explainer: चतरा लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी-कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला, जानिए इस सीट का क्या है इतिहास

चतरा लोकसभा सीट पर "एक अनार, सौ बीमार" की हालत, NDA-INDIA दोनों में माथापच्ची

लोकसभा चुनाव 2024: चतरा लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने हमेशा बाहरी नेताओं पर जताया भरोसा, ग्राफिक्स के जरिए जानिए यहां का इतिहास

ABOUT THE AUTHOR

...view details