राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीए फाऊंडेशन परिणाम में कोटा अव्वल, नमन जाजू बने सिटी टॉपर - नमन जाजू बने कोटा के टॉपर

चार्टर्ड अकाउंटेंट फाउंडेशन का परिणाम जारी हो गया है. कोटा के सिटी टॉपर नमन जाजू बने हैं. आईसीएआई कोटा ब्रांच के अध्यक्ष रोहित पाटोदी का कहना है कि देशभर में फाउंडेशन कोर्स का रिजल्ट 30 फीसदी रहा. वहीं, कोटा का रिजल्ट करीब 47 फीसदी रहा है.

नमन जाजू बने सिटी टॉपर
नमन जाजू बने सिटी टॉपर

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 8, 2024, 8:38 PM IST

नमन जाजू बने सिटी टॉपर

कोटा.दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया ने गुरुवार को चार्टर्ड अकाउंटेंट फाउंडेशन का परिणाम जारी कर दिया है. इसमें कोटा का परिणाम काफी अच्छा रहा है. शहर के छावनी निवासी नमन जाजू कोटा के सिटी टॉपर बने हैं. आईसीएआई कोटा ब्रांच के अध्यक्ष रोहित पाटोदी का कहना है कि देशभर में जहां पर 30 फ़ीसदी रिजल्ट फाउंडेशन कोर्स का रहा. वहीं, कोटा का रिजल्ट करीब 47 फीसदी रहा. कोटा देश की अन्य ब्रांचों से काफी आगे रहा. यहां पर 469 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे, जिनमें से 199 स्टूडेंट्स को सफलता मिली है.

शीला चौधरी रोड स्थित संस्थान में एक कार्यक्रम आयोजित किया और परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी गई. मेंटर विनोद शर्मा ने बताया कि उनके स्टूडेंट नमन जाजू ने 400 में से 338 अंक लाकर कोटा शहर में टॉप किया है. वहीं, कान्य राठौर 329 और वेदांश भागवानी ने 318 अंक प्राप्त किए हैं. कान्य राठौर को बिजनेस मैथ्स एंड लॉजिकल रीजनिंग स्टैटिसटिक्स सब्जेक्ट में पूरे 100 अंक मिले हैं.

इसे भी पढ़ें-CA इंटरमीडिएट में अदित नंदवाना को 9वीं रैंक, हर्षित सीए फाइनल के रिजल्ट में बने कोटा टॉपर

इनको दिया सफलता का श्रेय : कोटा सिटी टॉपर नमन जाजू का कहना है कि "मैं अपनी सफलता का श्रेय तीन लोगों को देना चाहता हूं, मेरे पेरेंट्स, दूसरा कोचिंग और तीसरा मेरे पुराने टीचर. पेरेंट्स ने काफी मेंटली हेल्प की है, पढ़ाई के दौरान कई बार अप एंड डाउन आए थे, ऐसे में पेरेंट्स मुझे संभालते थे. कोचिंग में टीचर्स की गाइडेंस के साथ टाइम से कोर्स पूरा करवा दिया." नमन जाजू ने नए स्टूडेंट्स को सलाह दी है कि जैसे ही 12वीं का कोर्स पूरा हो, तुरंत फाउंडेशन की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए, क्योंकि फाउंडेशन का कोर्स काफी लंबा हो गया है. नई स्कीम के जरिए टाइम भी ज्यादा लगेगा, इसीलिए उन्हें समय पर स्टार्ट कर देना चाहिए और लगातार पढ़ाई करते रहना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details