दून रोडवेज गैंगरेप मामला (ETV BHARAT) देहरादून: ISBT रोडवेज गैंगरेप मामले में बड़ी खबर है. पुलिस ने आईएसबीटी गैंगरेप मामले में आरोपियों के खिलाफ ठोस साक्ष्यों के आधार पर 250 पन्नों की चार्जशीट तैयार की है. जिसे कोर्ट को भेज दिया है. पुलिस स्पेशल कोर्ट में फास्ट ट्रैक प्रक्रिया से आरोपियों को जल्द सख्त से सख्त सजा दिलाने की कोशिश करेगी.
घटना से सम्बन्धित महत्वपूर्ण साक्ष्यों, डीवीआर को केन्द्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला चण्डीगढ़ भेजा गया. आरोपियों की निशानदेही पर प्राप्त घटना से सम्बन्धित साक्ष्यों (कपड़ो व अन्य सामान ) को जंच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला पंडितवाड़ी भेजा गया. इसके अलावा देहरादून से दिल्ली तक एविडेंस जुटाये गये. घटना की सीन रिक्रिएट भी किया गया. दून पुलिस ने मामले में तेजी से काम करते हुए 250 पन्नों की चार्जशीट तैयार की है.
बता दें कि, बीती 12 अगस्त की रात कश्मीरी गेट आईएसबीटी नई दिल्ली से उत्तराखंड रोडवेज का ड्राइवर एक किशोरी को देहरादून लाया गया. देहरादून पहुंचने पर आईएसबीटी परिसर में पार्किंग में खड़ी बस में किशोरी से रोडवेज और अनुबंधित बसों के 3 ड्राइवर, कंडक्टरों और रोडवेज कैशियर ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया. इस मामले में 17 अगस्त को बाल कल्याण समिति की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया. आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 70(2) और 5 (g)/6 पॉक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. 18 अगस्त को पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.
ये हैं आरोपी:रवि कुमार (34) सरकारी ड्राइवर है जो फर्रुखाबाद यूपी का रहना वाला है. आरोपी धर्मेंद्र कुमार अनुबंधित ड्राइवर जो हरिद्वार के बुग्गावाला का रहने वाल है. तीसरा आरोपी कंडेक्टर देवेंद्र कुमार (52) है जो भगवानपुर हरिद्वार का रहने वाला है. चौथा आरोपी अनुबंधित ड्राइवर राजपाल (57) है, वो भी बुग्गावाला हरिद्वार का रहने वाला है. वहीं पांचवां आरोपी डिपो का कैशियर है जो माजरा देहरादून का रहने वाला है. ड्राइवर धर्मेंद्र और कंडेक्टर देवेंद्र ही किशोरी को दिल्ली से देहरादून लेकर आए थे.
पढ़ें-देहरादून ISBT रोडवेज गैंगरेप मामला: सुद्धोवाला जेल में पांचों आरोपियों की शिनाख्त परेड, किशोरी ने की पहचान - ISBT Roadways Gang Rape Case