ETV Bharat / state

राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी बिगाड़ सकते हैं भाजपा और कांग्रेस का 'गणित', प्रचार किया तेज - UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV 2025

देहरादून में राष्ट्रीय लोक दल ने 11 पार्षदों को मैदान में उतारा है. जिसके बाद पार्टी के नेताओं ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है.

Rashtriya Lok Dal in Dehradun
निकाय चुनाव में राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी बिगाड़ सकते हैं खेल (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 20, 2025, 9:51 AM IST

देहरादून: देहरादून शहर के निकाय चुनाव में केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोक दल ने 11 वार्डों पर अपने पार्षद प्रत्याशी उतारे हैं. लेकिन निकाय चुनाव में रालोद ने 11 वार्डों पर अपने पार्षद प्रत्याशियों को उतारकर भाजपा और कांग्रेस का समीकरण बिगाड़ दिया है. जिससे वोटों का बंटना तय माना जा रहा है.

केंद्र में जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोकदल एनडीए गठबंधन में शामिल हैं, लेकिन देहरादून के 11 वार्डों पर राष्ट्रीय लोकदल ने भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों के सामने अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे हैं. दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पंत का कहना है कि भले ही भाजपा की केंद्र में सरकार बनाने में राष्ट्रीय लोकदल ने अहम भूमिका अदा की है. लेकिन उन्होंने भाजपा के सामने समर्पण नहीं किया है. उन्होंने कहा कि हम किसी भी सूरत में झुकने वाले नहीं हैं. दरअसल राजेंद्र पंत वार्ड नंबर 66 से राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी सुरेश पाल के समर्थन में चुनावी प्रचार करने पहुंचे थे.

राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी बिगाड़ सकते हैं समीकरण (Video-ETV Bharat)

उनका कहना है कि इस बार के नगर निकाय चुनाव में उन्होंने चुनावी मैदान में कम प्रत्याशी उतारे हैं. प्रदेश में संगठन अगर मजबूत स्थिति में होता तो दल देहरादून के 100 वार्डों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराता. उन्होंने कहा कि दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने प्रदेश संगठन को पूरी स्वतंत्रता दी है कि पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ प्रदेश में संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम किया जाए. उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय लोक दल से एक भी पार्षद प्रत्याशी चुनाव जीतता है, तो उस वार्ड को दो सालों के भीतर आदर्श वार्ड बनाने का काम किया जाएगा.
पढ़ें-ऋषिकेश में 'मास्टर' ने बनाया माहौल, रैली में उमड़ा जनसैलाब, बीजेपी-कांग्रेस की बढ़ी टेंशन

देहरादून: देहरादून शहर के निकाय चुनाव में केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोक दल ने 11 वार्डों पर अपने पार्षद प्रत्याशी उतारे हैं. लेकिन निकाय चुनाव में रालोद ने 11 वार्डों पर अपने पार्षद प्रत्याशियों को उतारकर भाजपा और कांग्रेस का समीकरण बिगाड़ दिया है. जिससे वोटों का बंटना तय माना जा रहा है.

केंद्र में जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोकदल एनडीए गठबंधन में शामिल हैं, लेकिन देहरादून के 11 वार्डों पर राष्ट्रीय लोकदल ने भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों के सामने अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे हैं. दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पंत का कहना है कि भले ही भाजपा की केंद्र में सरकार बनाने में राष्ट्रीय लोकदल ने अहम भूमिका अदा की है. लेकिन उन्होंने भाजपा के सामने समर्पण नहीं किया है. उन्होंने कहा कि हम किसी भी सूरत में झुकने वाले नहीं हैं. दरअसल राजेंद्र पंत वार्ड नंबर 66 से राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी सुरेश पाल के समर्थन में चुनावी प्रचार करने पहुंचे थे.

राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी बिगाड़ सकते हैं समीकरण (Video-ETV Bharat)

उनका कहना है कि इस बार के नगर निकाय चुनाव में उन्होंने चुनावी मैदान में कम प्रत्याशी उतारे हैं. प्रदेश में संगठन अगर मजबूत स्थिति में होता तो दल देहरादून के 100 वार्डों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराता. उन्होंने कहा कि दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने प्रदेश संगठन को पूरी स्वतंत्रता दी है कि पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ प्रदेश में संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम किया जाए. उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय लोक दल से एक भी पार्षद प्रत्याशी चुनाव जीतता है, तो उस वार्ड को दो सालों के भीतर आदर्श वार्ड बनाने का काम किया जाएगा.
पढ़ें-ऋषिकेश में 'मास्टर' ने बनाया माहौल, रैली में उमड़ा जनसैलाब, बीजेपी-कांग्रेस की बढ़ी टेंशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.