देहरादून: उत्तराखंड निकाय चुनाव का प्रचार अपने चरम पर है. इसी बीच आज कांग्रेस अपना वचन पत्र जारी करेगी. देहरादून कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) के सचिव और प्रदेश सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा पार्टी का वचन पत्र जारी करेंगे.
कांग्रेस का वचन पत्र: कांग्रेस पार्टी अपने वचन पत्र में निकायों की समस्याओं के समाधान और विकास का विजन जनता के सामने रखेगी, इसके साथ ही इसमें दूसरी कई घोषणाएं भी होंगी. कांग्रेस का वचन पत्र जारी करते समय गुरदीप सिंह सप्पल और सुरेंद्र शर्मा पार्टी के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश कांग्रेस निकाय चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य भी मौजूद रहेंगे.
बीजेपी ने जारी किया था संकल्प पत्र: चुनाव घोषणा पत्र जारी करने में बीजेपी कांग्रेस से बाजी मार चुकी है. पार्टी ने बुधवार 15 जनवरी को प्रदेश के 11 नगर निगमों के लिए अपना अलग-अलग संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) जारी किया था. इसके भी पहले 12 जनवरी को बीजेपी ने मसूरी नगर पालिका परिषद के चुनाव के लिए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के हाथों वर्चुअली जबकि राज्यमंत्री कैलाश पंत और भाजपा देहरादून महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के हाथों अपना संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) जारी किया था.
उत्तराखंड में 23 जनवरी को है निकाय चुनाव: उत्तराखंड में 23 जनवरी को निकाय चुनाव 2025 के लिए मतदान होना है. 25 जनवरी को निकाय चुनाव का परिणाम आएगा. 21 जनवरी शाम से प्रचार बंद हो जाएगा. अब देखने वाली बात ये होगी कि बीजेपी के संकल्प पत्र के मुकाबले कांग्रेस का वचन पत्र उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव में वोटरों को कितना लुभा पाता है.
ये भी पढ़ें: