उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर दंगा; पूर्व मंत्री संजीव बालियान और साध्वी प्राची समेत 19 नेताओं पर आरोप तय, दिया था भड़काऊ भाषण - MUZAFFARGAR RIOTS

2013 के मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान नंगला मंदोड में हिंदू महापंचायत में दिया था भड़काऊ भाषण, सभी आरोपी कोर्ट में हुए पेश

कोर्ट में पेश होने जाते नेता.
कोर्ट में पेश होने जाते नेता. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 3, 2025, 10:10 PM IST

मुजफ्फरनगर: जनपद में 2013 में नंगला मंदोड की हिंदू महापंचायत के मामले में अदालत ने आज कई बड़े नेताओं समेत कुल उन्नीस लोगों पर चार्ज फ्रेम किया. जिनमें उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, सांसद हरेंद्र मलिक, पूर्व मंत्री संजीव बालियान और साध्वी प्राची समेत अन्य नेता शामिल हैं.

बता दें कोर्ट ने हिंदू महापंचायत में भाग लेने वाले और भाषण देने वाले नेताओं पर कानूनी कार्रवाई को लेकर आगे की प्रक्रिया का आदेश दिया है. इसके लिए 30 जनवरी की तारीख नियत की है. आगामी तारीख से गवाही शुरू हो जाएगी. सभी नेताओं पर 2013 में आयोजित हिंदू महापंचायत के दौरान दिए गए विवादित बयानों और कानून व्यवस्था को भंग करने के आरोप तय किए गए हैं.

बता दें कि 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान नंगला मंदोड में हिंदू महापंचायत का आयोजन किया गया था. इसमें कई बड़े नेताओं ने भाग लिया था और भड़काऊ भाषण दिए थे. जिसके बाद जिले में हिंसा भड़क गई थी. क़ानून के हिसाब से किसी भी मामले में तब ही आरोपियों पर चार्जफ्रेम किया जाता है, जब अभी आरोपी एक साथ कोर्ट में पेश हों. 2013 से अब तक इस मामले के सभी आरोपी एक साथ कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे. शुक्रवार को अभी आरोपी कोर्ट में पेश हुए और जिसके बाद अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए सभी आरोपियों पर चार्जफ्रेम किया गया है. अब इस मामले की गवाही के लिए 30 जनवरी की तारीख़ नियत की गई है. गवाही की प्रक्रिया के बाद ही आरोप तय होंगे और इस मामले में फैसला सुनाया जाएगा.


इसे भी पढ़ें-मुजफ्फरनगर दंगा; यूपी सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल, पूर्व मंत्री सुरेश राणा समेत कई BJP नेताओं के खिलाफ गैर जमानती वारंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details