ऋषिकेश: चारधाम यात्रा संचालित करने वाली संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति ने यात्रा पर जाने वाली बसों के नंबर को लेकर आज लॉटरी डाली. जिसमें यात्रा पर पहली बस यातायात कंपनी की जाएगी. इसी क्रम में 2200 बसों का नंबर आज निर्धारित हो गया है. यात्रा शुरू होने के प्रथम दिन 150 से अधिक बसों के यात्रा मार्ग पर जाने की उम्मीद है.
आज संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति ने यात्रा मार्ग पर जाने वाले बसों की लॉटरी निकाली. जिसमें एक-एक करके 2200 बसों की पर्ची घड़े में डाली गई. एक-एक करके पर्ची घड़े से बाहर निकलती रही. बसों के नंबर नोट होते गए. संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति के अध्यक्ष नवीन रमोला ने बताया यात्रा को लेकर परिवहन व्यवसाईयों में खुशी की लहर है. यात्रा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 9 मई को यात्रा पर जाने के लिए 150 बसों की बुकिंग अभी तक हो चुकी है. इसी कड़ी में आज 2200 बसों की लॉटरी भी डाली गई. जिसमें पहली पर्ची यातायात कंपनी से संचालित होने वाली बस की निकली है.