ETV Bharat / state

केदारनाथ हाईवे पर भटवाड़ीसैण के पास गहरी खाई में गिरी स्कॉर्पियो, महिला की दर्दनाक मौत - SCORPIO CAR ACCIDENT IN RUDRAPRAYAG

रुद्रप्रयाग भटवाड़ीसैण के पास सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो महिला चला रही थी.

Rudraprayag vehicle accident
रुद्रप्रयाग में गहरी खाई में गिरी गाड़ी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 22, 2025, 11:27 AM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ हाईवे के भटवाड़ीसैण के पास एक स्कॉर्पियो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वाहन को एक महिला चला रही थी, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत थी और श्रीनगर से अगस्त्यमुनि की ओर ड्यूटी पर जा रही थी.

आज सुबह प्रातःकाल लगभग 8.45 बजे थाना अगस्त्यमुनि सहित विभिन्न रेस्क्यू टीमों को पुलिस कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली कि भटवाड़ीसैण के पास एक स्कॉर्पियो वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में जा गिरा है. सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक विकास पुंडीर, थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि महेश रावत मय पुलिस बल, एसडीआरएफ व डीडीआरएफ, आपदा प्रबंधन रुद्रप्रयाग की टीमें तत्काल मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंचने पर पता चला कि ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी, जिसको कोई महिला चला रही थी. जो श्रीनगर-रुद्रप्रयाग की ओर से अगस्त्यमुनि की तरफ जा रही थी तभी वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया.

हादसा स्थल पर रेस्क्यू टीमों द्वारा गहरी खाई में उतर कर सर्च अभियान चलाया गया, जिसमें एक महिला के अचेत अवस्था में मिलने पर रेस्क्यू कर एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला की पहचान कुसुमलता पत्नी राजीव कुमार निवासी गोला बाजार श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल हाल पता विजयनगर अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है. गौर हो कि उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. प्रदेश में सड़क हादसों में आए दिन लोग जान गंवा रहे हैं. वहीं बीते दिन श्रीनगर में ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई.

पढ़ें-

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ हाईवे के भटवाड़ीसैण के पास एक स्कॉर्पियो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वाहन को एक महिला चला रही थी, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत थी और श्रीनगर से अगस्त्यमुनि की ओर ड्यूटी पर जा रही थी.

आज सुबह प्रातःकाल लगभग 8.45 बजे थाना अगस्त्यमुनि सहित विभिन्न रेस्क्यू टीमों को पुलिस कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली कि भटवाड़ीसैण के पास एक स्कॉर्पियो वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में जा गिरा है. सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक विकास पुंडीर, थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि महेश रावत मय पुलिस बल, एसडीआरएफ व डीडीआरएफ, आपदा प्रबंधन रुद्रप्रयाग की टीमें तत्काल मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंचने पर पता चला कि ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी, जिसको कोई महिला चला रही थी. जो श्रीनगर-रुद्रप्रयाग की ओर से अगस्त्यमुनि की तरफ जा रही थी तभी वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया.

हादसा स्थल पर रेस्क्यू टीमों द्वारा गहरी खाई में उतर कर सर्च अभियान चलाया गया, जिसमें एक महिला के अचेत अवस्था में मिलने पर रेस्क्यू कर एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला की पहचान कुसुमलता पत्नी राजीव कुमार निवासी गोला बाजार श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल हाल पता विजयनगर अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है. गौर हो कि उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. प्रदेश में सड़क हादसों में आए दिन लोग जान गंवा रहे हैं. वहीं बीते दिन श्रीनगर में ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई.

पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.