छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान खरीदी पर चरणदास महंत का आरोप, कहा- "विष्णुदेव साय की सरकार किसानों के साथ छल कर रही" - PADDY PROCUREMENT 2024

छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने विष्णुदेव साय की सरकार पर धान खरीदी में किसानों को धोखा देने का आरोप लगाया है.

Paddy Procurement 2024
डॉ चरणदास महंत का बीजेपी सरकार पर आरोप (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 4, 2024, 9:13 PM IST

दुर्ग : प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने धान उपार्जन केन्द्रों में किसानों को धान खरीदी के दौरान होने वाली समस्याओं का जायजा लेने निर्देशित किया है. इसके तहत प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे. बुधवार को डॉ महंत ने ग्राम खोपड़ी स्थित धान खरीदी केंद्र पहुंचकर औचक निरीक्षण किया. उनके साथ पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी मौजूद रहे.

साय सरकार पर किसानों छलने के आरोप : नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि इस वर्ष किसानों को अपनी उपज को बेचने के लिए अनावश्यक समय लग रहा है. प्रदेश में धान खरीदी के लिए बनाए गए उपार्जन केंद्रों में जबरदस्त अव्यवस्था देखने को मिल रही है. धान के लिये पर्याप्त मानक बोरों की व्यवस्था नहीं है. किसानों को अपना आधा बोरा देने के लिए कहा जा रहा है. धान सूखाने बोला जा रहा है, बोरा मिला है वह कितने वजन का है, यह देखने हम उपार्जन केंद्र में आए हैं.

धान खरीदी पर डॉ चरणदास महंत के आरोप (ETV Bharat)

हमारे किसानों को छला गया. मोदी की पहली गारंटी है धान की खरीदी. कहा गया था कि 3100 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से धान खरीदेंगे. मैं सीधा आरोप लगा रहा हूं कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार, विष्णुदेव साय की सरकार किसानों के साथ छल कर रही है. धोखा दे रही है. बेवकूफ बना रही है. इसलिए हम उनको चेताना चाहते हैं : डॉ चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष, छत्तीसगढ़

विधानसभा में गूंजेगा धान खरीदी का मुद्दा : नेता प्रतिपक्ष डॉ महंत ने आगे कहा कि धान खरीदी की शुरुआत के दिन मेरे विधानसभा क्षेत्र में एक भी जगह खरीदी शुरू नहीं हुई थी. हमारे किसान ठगे जा रहे हैं. खरीदी केंद्रों में धान लाने के बाद किसानों को क्या क्या तकलीफें होती है, यह हम जानना चाहते हैं. इसके बाद रायपुर में आगे की रणनीति तय करेंगे और इन मुद्दों को विधानसभा में रखेंगे.

विधानसभा में सबसे पहले धान का ही मुद्दा उठाया जाएगा, क्योंकि साय सरकार किसानों धोखा दे रही है. अभी हम जमीन पर जाकर देंखेंगे, जहां जहां खरीदी हो रही है, वहां जाकर देखेंगे और उसी मुद्दे को, कमियां हैं, उन्हें उठाएंगे : डॉ चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष, छत्तीसगढ़

सुशासन को लेकर बीजेपी करारा हमला : छत्तीसगढ़ में सुशासन के सवाल पर डॉ महंत ने कहा कि सुशासन क्या शासन ही नहीं दिख रहा है. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री कौन है, अब तक किसी को नहीं पता. मुख्य़मंत्री साय है कि ओपी चौधरी है या अरुण साव है या विजय शर्मा हैं. सरकार कौन चला रहा है. मैं पूछता हूं कि कोई भी मंत्री पांच काम ऐसे बता दे एक साल में जो उन्होंने कराया है. नगर पालिका क्षेत्र को छोड़िए. गांव में भी 5 काम पूरे किए हों एक साल में तो बता दें, हम मान जाएंगे कि सुशासन है.

यहां रोज रोज हत्याएं, दुश्कर्म, मिलावटी दवाइयां, जगह जगह लोगों के साथ मारपीट, लूटपाट हो रही है. जो छत्तीसगढ़ में अशांति का माहौल बना है. वह क्या सुशासन के अंतर्गत आता है : डॉ चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष, छत्तीसगढ़

प्रदेश में धान खरीदी के दौरान मिल रही शिकायतों को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. धान खरीदी केंद्र चलो अभियान के तहत कांग्रेसी नेता धान खरीदी केंद्रों पर जाकर किसानों की समस्याओं को देख रहे हैं. उपार्जन केंद्रों कमियों को कांग्रेस शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा में भी उठाने की तैयारी कर रही है.

चक्रवाती तूफान फेंगल का असर, दक्षिण छत्तीसगढ़ के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश के आसार
जिस नन्हें हाथी का वन विभाग ने किया इलाज, उसी ने ली मासूम बच्ची की जान
2026 तक नक्सलवाद खात्मे के लिए बड़ी बैठक, सीएम साय बोले गृहमंत्री के संकल्प के मुताबिक बन रही रणनीति

ABOUT THE AUTHOR

...view details