छपराः बिहार के छपरा जिले के नगरा थाना क्षेत्र में 25 नवंबर को एक किशोर का शव खेत से बरामद किया गया था. बेरहमी के साथ उसकी हत्या की गयी थी. पुलिस ने घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया. गुरुवार 28 नवंबर को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. एक आरोपी की बहन के साथ छेड़खानी करता था, जिसके कारण उसकी हत्या कर दी. सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर गिरफ्तारी के बाबत जानकारी दी.
मां ने दर्ज करायी थी प्राथमिकीः इस मामले में कुल तीन लोग शामिल थे. पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. एक अपराधी अभी तक फरार है. बता दें कि इस घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा नगरा चौक को जाम कर जाम कर आगजनी की गई थी. पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम खत्म कराया था. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया था. मृतक की मां के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी.