छपराः बिहार के छपरा जिले के एक युवक नेरेलवे यात्रियों के साथ हो रही बड़ी गड़बड़ी का खुलासा किया है. नीलाभ राजपूत नामक इस युवक ने रेल यात्रियों के डेटा लीक होने का मामला पकड़ा है. मामला पकड़ में आने के बाद उसने IRCTC को उसके इंश्योरेंस पोर्टल को लेकर एक मेल किया.जिसके बाद IRCTC ने इस कार्य के लिए उसकी सराहना की है. इस सनसनीखेज खुलासे के बाद जहां युवक के टैलेंट की इलाके में जोर शोर से चर्चा हो रही है वही इससे यात्रियों के साथ हो रही गड़बड़ी भी उजागर हुई है.
जलालपुर का रहनेवाला है नीलाभःजानकारी के मुताबिक सारण जिले के जलालपुर इलाके के सम्होता गांव के नागेंद्र सिंह के पुत्र नीलाभ राजपूत ने जब गड़बड़ी पकड़कर इसकी जांच की तो मामला सामने आया. उसने बग सॉफ्टवेयर बना कर डेटा लीक होने पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. रेलवे के अधिकारियों ने इसकी सत्यता की जांच की और फिर रेलवे ने इसके लिए 30 जुलाई को मेल भेज कर युवक के कार्य की सराहना की.
इंश्योरेंस पोर्टल पर लीक हो रही है निजी जानकारीः हर दिन लाखों की संख्या में यात्री रिजर्वेशन करा कर रेलगाड़ी से सफर करते हैं. IRCTC से टिकट बुकिंग के दौरान जिस इंश्योरेंस पोर्टल से आप बीमा लेते हैं वहां से आपकी निजी जानकारी लीक हो रही है.कौन यात्री कहां जा रहा है, उसका सीट नंबर क्या है, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, ट्रांजैक्शन नंबर सारी जानकारी लीक हो रही है. नोएडा में एक कंपनी में साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट के रूप में काम करनेवाले नीलाभ राजपूत के इस सनसनीखेज खुलासे के बाद IRCTC के टिकट बुकिंग में बड़ी गड़बड़ी उजागर हुई है.