छपरा: 9 दिसंबर को एक कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर व भगवान बाजार थाना क्षेत्र के भगवान बाजार चौक के रहने वाले अधिवक्ता डॉ हरिओम प्रसाद की पुत्री वर्णिता कश्यप की शादी है. ऐसे में वो और उनके होने वाले जीवन साथी आकाश शरण जो पेशे से वकील हैं, गंगा कावेरी एक्सप्रेस से चेन्नई से छपरा तक का सफर कर रहे थे, लेकिन इस दौरान वर्णिता के साथ कुछ ऐसा हुआ की वह दुखी हो गई है.
ट्रेन से दुल्हन का सारा सामान चोरी: दरअसल घटना गंगा कावेरी एक्सप्रेस में ही हुई है, जिसकी सेकंड एसी कोच में विषैला सांप निकला. फिर प्रयागराज व वाराणसी के बीच फायर अलार्म बजने के बाद कोच में अंधेरा छाने की घटना हुई. चेन्नई से छपरा के बीच चलने वाली गंगा कावेरी सुपरफास्ट ट्रेन से सफर कर रही वर्णिता कश्यप और उनके होने वाले जीवनसाथी भारत मिलाप चौक के रहने वाले आकाश शरण एक साथ चेन्नई से छपरा आ रहे थे.
9 दिसंबर को होनी है शादी: वे दोनों गंगा कावेरी ट्रेन के एसी टू कोच के बर्थ नंबर 17 और 18 पर थे और छपरा आ रहे थे. इसी बीच जेवरात और कपड़ों से भरी अटैची चोरी हो गई. यह घटना प्रयागराज और बनारस स्टेशनों के बीच हुई है. गौरतलब है कि दोनों की शादी 9 दिसंबर को होने वाली थी.
लाखों की जेवरात पर हाथ साफ: दूल्हे की शेरवानी दुल्हन का लहंगा नगद ₹10000 और करीब 5 लाख के जेवरात की चोरी हो गई है. वर्णिता ने इस संबंध में बताया कि ट्रेन के कोच में चेन्नई में सांप निकला. फिर प्रयागराज से पहले फायर अलार्म बजना शुरू हो गया और यात्री इधर-उधर भागने लगे. ट्रेन में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. बाद में अटेंडेंट ने पूरे बोगी के स्विच को काट दिया. इस संबंध में रेल थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर शाहिद अनवर ने जीरो एफआईआर दर्ज कर रेल थाना वाराणसी को भेज दिया है.