चंडीगढ़ :शहर के सेक्टर-16 के गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल (जीएमएसएच) में आज सुबह क्लोरीन गैस से भरा एक सिलेंडर अचानक लीक हो गया जिसके बाद हड़कंप के हालात बन गए.
पानी के टैंक में डाला गैस सिलेंडर:अस्पताल में गैस रिसाव के बाद हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने फौरन इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी जिसके बाद फायर ब्रिगेड का अमला फौरन मौके पर पहुंचा. दमकल टीम ने तुरंत अस्पताल पहुंचकर सबसे पहले क्लोरीन गैस के सिलेंडर को उठाकर पानी के टैंक में डाला. इसके बाद उन्होंने अस्पताल परिसर में लगे पेड़ के पत्तों पर जमी गैस को धोना शुरू कर दिया. दमकल टीम काफी देर तक पेड़ों पर पानी की बौछारें करती रही, ताकि पत्तों पर जमी गैस को धोकर पक्षियों की जान बचाई जा सके. लेकिन इस बीच वहां पर गैस रिसाव के चलते तीन पक्षियों की मौत हो गई. ये तो गनीमत रही कि अस्पताल पहुंचे मरीज और उनके तीमारदारों में से किसी को गैस रिसाव से कोई नुकसान नहीं पहुंचा वर्ना हालात बुरे भी हो सकते थे.
अस्पताल में मौजूद हैं गैस सिलेंडर:क्लोरीन गैस से भरे सिलेंडर अस्पताल परिसर के एक तरफ मौजूद हैं. लेकिन क्लोरीन गैस का ख़तरा इतना अधिक रहता है कि वो चंद सेकंड और मिनटों में ही करीब 100 मीटर तक के दायरे में किसी के लिए भी जान का खतरा पैदा कर सकता है. हालांकि मौके पर फौरन पहुंची दमकल विभाग की टीम ने बड़ा हादसा होने से पहले ही हालात को काबू में कर लिया.
गैस रिसाव की जांच :क्लोरीन गैस का सिलेंडर लीक होने की ये घटना रविवार की सुबह करीब 8 बजे हुई. लेकिन दमकल टीम की तत्परता से स्थिति को समय रहते काबू में कर लिया गया. वहीं स्थिति नियंत्रण में आने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की टीम और टेक्नीशियन ने क्लोरीन गैस के बाकी सिलेंडरों की जांच की, ताकि किसी प्रकार का कोई ख़तरा बाकी ना रहे.