झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस पर रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों की नो एंट्री - Republic Day celebrations ranchi

Changes in Ranchi traffic route. गणतंत्र दिवस को लेकर रांची के ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. इसके तहत शुक्रवार की सुबह छह बजे से रात दस बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर नो एंट्री रहेगी.

Changes in Ranchi traffic route
Changes in Ranchi traffic route

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 24, 2024, 10:51 PM IST

रांची:राजधानी रांची में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. 26 जनवरी को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक रांची में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर यातायात मार्ग में किये गये परिवर्तन के कारण बड़े वाहन परिवर्तित मार्ग से अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे. हालांकि इस दौरान छोटे वाहनों को पहले की तरह आवाजाही की इजाजत होगी. गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन रांची के मोरहाबादी मैदान में किया जाएगा. छोटे वाहन महान करमटोली चौक से जेल चौक की ओर जा सकेंगे. समारोह स्थल के आसपास 14 स्थानों पर ड्रॉप गेट बनाये गये हैं. प्रभारी ट्रैफिक एसपी राज कुमार मेहता ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है. सभी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को समारोह के दिन समय पर अपने प्रतिनियुक्त स्थान पर तैनात रहने का निर्देश दिया गया है.

इससे आगे वाहन ले जाने की अनुमति नहीं होगी:

  • शहर से कांके होते हुए बोड़ेया आने वाले वाहन-बोड़ेया
  • चाईबासा-खूंटी की ओर से आने वाले वाहन - बिरसा चौक तक
  • गुमला सिमडेगा से अरगोड़ा भाया से रांची-कटहल मोड़ तक
  • गुमला-सिमडेगा से रांची आने वाले वाहन- आईटीआई बस पड़ाव तक
  • पलामू-लोहरदगा से रांची आने वाले वाहन - पंडरा तक
  • जमशेदपुर से रांची आने वाले वाहन - दुर्गा सोरेन चौक तक
  • जमशेदपुर सदाबहार चौक से रांची पहुंचने वाले वाहन-सदाबहार चौक
  • पतरातू से रांची आने वाले वाहन कांके होते हुए ला यूनिवर्सिटी तक
  • बूटी मोड़ से बरियातू होते हुए रांची आने वाले वाहन- बूटी मोड़
  • बूटी मोड़ से कोकर भाया खेलगांव-खेलगांव

कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग की व्यवस्था इस प्रकार रहेगी:

  • अधिकारियों की गाड़ियां मुख्य मंच के पश्चिम नीलांबर-पीतांबर पार्क के पास पार्किंग स्थल पर
  • नारंगी पास वाले वाहन मुख्य मंच के पश्चिम में पार्किंग स्थल पर अपने वाहन पार्क करेंगे
  • ग्रीन पास वाले वाहनों के लिए बापू वाटिका के सामने पार्किंग स्थल पर पार्किंग की व्यवस्था होगी
  • मीडियाकर्मियों के लिए बापू वाटिका के सामने आर्मी ग्राउंड के पास पार्किंग की व्यवस्था होगी

यहां बनाया गया ड्रॉप गेट:

  • डीसी आवास से मोरहाबादी की ओर जाने वाली सड़क पर केवल वीआईपी, अधिकारियों और मीडिया कर्मियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी
  • दीनदयाल नगर से डीसी आवास होते हुए मोरहाबादी तक के मार्ग पर सामान्य वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है
  • सांसद शिबू सोरेन के आवास से सटी सड़क पर सामान्य वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है
  • आर्मी ग्राउंड के सामने वाली सड़क पर अधिकारियों और मीडियाकर्मियों के अलावा अन्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा
  • हॉकी स्टेडियम के पास सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा
  • केवल समारोह में भाग लेने वालों को ही सब्जी मंडी रोड में प्रवेश की अनुमति होगी
  • रजिस्ट्री कार्यालय से मोरहाबादी मैदान तक जाने वाली सड़क पर प्रवेश वर्जित कर दिया गया है
  • स्टेट गेस्ट हाउस के बगल में दीनदयाल नगर की ओर से आने वाले वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है
  • स्टेट गेस्ट हाउस से वीवीआईपी प्रवेश द्वार की तरफ से राज्यपाल और वीवीआईपी का कारकेट और वाहनों का प्रवेश होगा.

यह भी पढ़ें:धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में गणतंत्र दिवस का फुल ड्रेस रिहर्सल, डीसी और एसएसपी ने परेड का किया निरीक्षण

यह भी पढ़ें:गणतंत्र दिवस पर पुलिस सेवा पदक की घोषणा, आईजी प्रभात कुमार, डीआईजी अनूप बिरथरे समेत झारखंड के 55 पुलिसकर्मियों को किया जाएगा सम्मानित

यह भी पढ़ें:गणतंत्र दिवस को लेकर राज्य भर में अलर्ट, नक्सलियों के खिलाफ जारी रहेगा अभियान

ABOUT THE AUTHOR

...view details