रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 23 नवंबर को आना है. ऐसे में मतगणना स्थल पर अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के नेता और कार्यकर्ताओं का भारी हुजूम उमड़ता है. जिसको देखते हुए रांची के ट्रैफिक प्लान में कई तरह के बदलाव किए गए हैं.
रांची के पंडरा में होगा मतगणना
शनिवार 23 नवंबर को रांची के पंडरा बाजार समिति प्रांगण में विधानसभा चुनाव की मतगणना के मद्देनजर पंडरा इलाके में ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. क्योंकि मतगणना के दौरान बड़ी संख्या में लोग पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम पर पहुंचते हैं. प्रशासनिक अधिकारी भी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. इसे देखते हुए ट्रैफिक एसपी ने ट्रैफिक रूट में बदलाव किया है.
रांची में रूट को लेकर जानकारी देते हुए ट्रैफिक एसपी (ईटीवी भारत) रांची के ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने बताया कि 23 नवंबर को सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक पंडरा इलाके में भारी वाहनों की नो-एंट्री होगी. एक ओर तिलता मोड़ जबकि दूसरी ओर पिस्का मोड़ पर भारी वाहनों (मालवाक ट्रक और अन्य) के रूट डायवर्ट कर दिए जाएंगे.
ट्रैफिक रूट में बदलाव करते हुए पंडरा बाजार समिति के मुख्य गेट से 100 मीटर तिलता की ओर जबकि 100 मीटर पिस्का मोड़ की एक साइड की सड़क को ब्लॉक कर दिया जाएगा. पंडरा बाजार के सामने वाली सड़क पर ही वाहनों का आवागमन किया जा सकेगा. मतगणना को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए 25 से ज्यादा जवानों को तैनात किया जा रहा है.
कहां-कहां भारी वाहनों का प्रवेश रहेगा वर्जित
राजधानी रांची में शनिवार सुबह 6 बजे से लेकर रात के 8 बजे तक पिस्का मोड़, तिलता चौक, रिंग रोड तक छोटे मालवाहक ऑटो, ई-रिक्शा और बसों का प्रचालन वर्जित रहेगा. दोपहर के 2 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक रांची शहर में सभी तरह के छोटे बड़े मालवाहक वाहनों का प्रवेश और परिचालन वर्जित रहेगा. रातू के तिलता मोड़ से पिस्का मोड़ की ओर आने वाली भारी वाहनों को दलादिली व कांके की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा.
शहर के न्यू मार्केट से पिस्का मोड़ व पंडरा होते हुए रातू की ओर जाने वाली भारी वाहनों को पिस्का मोड़ से रूट डायवर्ट कर आइटीआई कटहल मोड़ की ओर भेजा जाएगा. काली मंदिर से तिलता चौक की ओर जाने वाली रूट को टू-वे कर दिया जाएगा. तिलता चौक से न्यू मार्केट चौक तक उसी रोड पर चिह्नित लेन की दाईं ओर चलेगा.
जुलूस के दौरान वाहन वाहन लेकर न निकलें लोग
ट्रैफिक पुलिस के द्वारा आम लोगों से यह भी अपील की गई है कि विजय जुलूस के दौरान कई मार्गों को अल्प समय के लिए डाइवर्ट और बंद किया जा सकता है. ऐसे में आम लोग ट्रैफिक रूट चार्ट देखकर ही घरों से बाहर निकलें. इसके साथ अगर जरूर न हो तो अपने वाहन के साथ घरों से न निकलने की अपील ट्रैफिक पुलिस की ओर से की गयी है.
ये भी पढ़ें-Jharkhand election 2024: मतगणना के दिन सिमडेगा में भारी वाहनों का प्रवेश रहेगा वर्जित, देखें ट्रैफिक प्लान
Jharkhand Election 2024; कोडरमा मे मतगणना की तैयारी पूरी, सीसीटीवी कैमरे और अर्धसैनिक बलों की निगरानी में बज्रगृह
Jharkhand Election 2024: रांची में स्ट्रांग रूम की बढ़ाई गई निगरानी, तीन लेयर का सुरक्षा घेरा तैयार