राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

NEET UG 2024: राजस्थान की काउंसलिंग के शेड्यूल में बदलाव, अब 30 अगस्त को पहले राउंड का सीट एलॉटमेंट - MBBS Seat Counseling - MBBS SEAT COUNSELING

प्रदेश में नीट यूजी काउंसलिंग राउंड-1 के शेड्यूल में बदलाव किया गया है. काउंसलिंग राउंड-1 के सीट-आवंटन का परिणाम अब 29 अगस्त के स्थान पर 30 अगस्त को घोषित किया जाएगा.

30 अगस्त को पहले राउंड का सीट एलॉटमेंट
30 अगस्त को पहले राउंड का सीट एलॉटमेंट (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 28, 2024, 3:42 PM IST

कोटा :राजस्थान स्टेट मेडिकल-डेंटल काउंसलिंग बोर्ड जयपुर ने प्रदेश में नीट यूजी काउंसलिंग राउंड-1 के शेड्यूल में बदलाव किया गया है. काउंसलिंग बोर्ड के आज जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार काउंसलिंग राउंड-1 के सीट-आवंटन का परिणाम अब 29 अगस्त की जगह 30 अगस्त को घोषित किया जाएगा.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि सेंट्रल काउंसलिंग में भी शेड्यूल में बदलाव हुआ था. इसके साथ ही सीट एलॉटमेंट और चॉइस फिलिंग की तारीख बदली भी बदली गई थी. राजस्थान में भी चॉइस फिलिंग की तारीखों में बदलाव हुआ है, इसीलिए सीट अलॉटमेंट की तारीखों में भी बदलाव किया गया है. काउंसलिंग प्रक्रिया में 30 अगस्त को सीट अलॉटमेंट होने के बाद 31 से 5 सितंबर तक रिपोर्टिंग व डॉक्यूमेंट सबमिशन की प्रक्रिया एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर के एकेडमिक ब्लॉक में होगी. सीट एलॉटमेंट लेटर की ऑनलाइन प्रिंटिंग 31 अगस्त से 5 सितंबर और एक साल की ट्यूशन फीस जमा करने की तिथि 31 अगस्त से 4 सितंबर है.

इसे भी पढ़ें-सेंट्रल काउंसलिंग में जॉइनिंग और रिपोर्टिंग की अंतिम तारीख 29 अगस्त, राजस्थान को लेकर ये है बड़ा अपडटे - NEET UG 2024

39 फीसदी गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटें : देव शर्मा ने बताया कि प्रदेश में 5204 एमबीबीएस सीट हैं. इनमें गवर्नमेंट की 2071 एमबीबीएस सीट हैं, जबकि निजी कॉलेजों में एमबीबीएस की 1949 सीट हैं. सरकारी कॉलेज में 799 मैनेजमेंट और 385 एमबीबीएस सीट हैं. ऐसे में साफ है कि राजस्थान महज 39 फीसदी गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटें हैं, जबकि 61 फीसदी एमबीबीएस सीटें सरकारी कॉलेज में मैनेजमेंट एनआरआई या निजी कॉलेजों की हैं. जनरल कैटेगरी के लिए गवर्नमेंट मेडिकल संस्थानों में एमबीबीएस की 746 सीट हैं. यह 14.3 फीसदी है. गवर्नमेंट मेडिकल संस्थानों में सर्वाधिक एमबीबीएस सीट की संख्या 209 एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर में है. इसके अलावा बीकानेर व जोधपुर दोनों स्थानों के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 208-208 सीटें हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details