कोटा :राजस्थान स्टेट मेडिकल-डेंटल काउंसलिंग बोर्ड जयपुर ने प्रदेश में नीट यूजी काउंसलिंग राउंड-1 के शेड्यूल में बदलाव किया गया है. काउंसलिंग बोर्ड के आज जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार काउंसलिंग राउंड-1 के सीट-आवंटन का परिणाम अब 29 अगस्त की जगह 30 अगस्त को घोषित किया जाएगा.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि सेंट्रल काउंसलिंग में भी शेड्यूल में बदलाव हुआ था. इसके साथ ही सीट एलॉटमेंट और चॉइस फिलिंग की तारीख बदली भी बदली गई थी. राजस्थान में भी चॉइस फिलिंग की तारीखों में बदलाव हुआ है, इसीलिए सीट अलॉटमेंट की तारीखों में भी बदलाव किया गया है. काउंसलिंग प्रक्रिया में 30 अगस्त को सीट अलॉटमेंट होने के बाद 31 से 5 सितंबर तक रिपोर्टिंग व डॉक्यूमेंट सबमिशन की प्रक्रिया एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर के एकेडमिक ब्लॉक में होगी. सीट एलॉटमेंट लेटर की ऑनलाइन प्रिंटिंग 31 अगस्त से 5 सितंबर और एक साल की ट्यूशन फीस जमा करने की तिथि 31 अगस्त से 4 सितंबर है.