खूंटीः जिले में भाजपा की परिवर्तन यात्रा 22 सितंबर के बजाय अब 23 सितंबर को होगी. इस यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए खूंटी में भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. परिवर्तन यात्रा के मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव होंगे. खूंटी के भाजपा कार्यालय में एक बैठक कर परिवर्तन यात्रा की रूप रेखा तय की गई.
खूंटी भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि परिवर्तन यात्रा जो 22 सितंबर को होने वाली थी, अब उसमें संशोधन किया गया है. अब परिवर्तन यात्रा 23 सितंबर को होगी और इस कार्यक्रम में विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी की गरिमामय उपस्थिति रहेगी. साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे.
उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन यात्रा सत्ता परिवर्तन यात्रा है, साथ ही चुनाव की तैयारी यात्रा भी है. खूंटी में जब भी कोई कार्यक्रम होता है, खूंटी प्रदेश में अव्वल रहता है. सभी कार्यकर्ता अभी से ही कार्यक्रम की सफलता के लिए चिंतन-मनन करें. बैठक में परिवर्तन यात्रा के दक्षिणी प्रमंडलीय प्रभारी गणेश मिश्रा, एसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शिव शंकर उरांव, प्रदेश उपाध्यक्ष सह खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, तोरपा विधायक कोचे मुंडा, जिला उपाध्यक्ष बिनोद नाग, कैलाश राम, कृपा सिंधु बेहरा, इंदौरी गुड़िया, जगन्नाथ मुंडा, भागीरथ राय, जिला महामंत्री संजय साहू, निखिल कंडूलना, जिला कोषाध्यक्ष प्रियांक भगत, मीडिया सह प्रभारी महावीर राम, कार्यालय मंत्री किशनचंद कश्यप, मंडल अध्यक्ष क्रमशः मदन मोहन गोप अर्जुन पाहन कलिन्दर राम, विजय राम के अलावा कई अन्य लोग मौजूद थे.