नई दिल्ली:राजधानी के ऐतिहासिक चांदनी चौक बाजार में लूटपाट और चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए ज्वेलर्स एसोसिएशन ने एक नया अभियान शुरू किया है. कस्टमर की सुरक्षा को ध्यान में रखकर कूचा महाजनी एसोसिएशन ने एक सेक्योरिटी ऑफिसर या निजी जासूस को नियुक्त किया है. कूचा महाजनी में स्थित ऑल बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के चेयरमैन योगेश सिंघल ने ETV भारत को बताया कि चांदनी चौक के इस मार्केट में सोने-चांदी के अलावा हीरे और कीमती जेवरात का काम होता है. यहां लगभग 1200 दुकानें हैं. रोजाना यहां देशभर से करीब 10 हजार से ज्यादा लोगों का आना -जाना रहता है.
कूचा महाजनी आने-जाने वाले व्यापरियों इत्यादि की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एसोसिएशन ने एक सिक्योरिटी ऑफिसर को नियुक्त किया है, जो बाजार में घूमने वाले संदिग्ध और बाहरी व्यक्तियों की पहचान करेगा. साथ ही दलाल कर्मचारियों पर भी नजर रखेगा और उनकी गतिविधियों की जानकारी फोटो, वीडियो सहित एसोसिएशन को देगा. ताकि बाजार में आने वाले ग्राहकों को सुरक्षित माहौल दिया जा सके. नियुक्त किया गया सुरक्षा कर्मी दिल्ली का ही रहने वोला है. इनका नाम अनन्य ठाकुर है.
इसके अलावा एसोसिएशन ने सभी दुकानदारों से कहा है कि वह अपने कर्मचारियों को बाजार में बेवजह न खड़े होने का निर्देश दें. चांदनी चौक बाजार दलालों का अड्डा बन गया है. इससे ग्राहकों को कई तरह की समस्या होती है. योगेश ने बताया कि नियुक्त किया गया जासूस बाजार में मौजूद दलालों पर भी निगरानी रखेगा. यह दलाल ग्राहकों को अपनी मर्ज़ी की दुकान पर ले जाते हैं और वहां से कमीशन लेते हैं. इससे ग्राहकों का काफी नुकसान होता है.