चंडीगढ़:शहर में अलग-अलग व्यापार में जहां महिलाएं अपनी नई पहचान बना रही है. वहीं, चंडीगढ़ के इनस एंड आउट फेस्ट में अपनी स्टॉल लगा रही एकता गुप्ता लोगों को घरों में लगाए जाने वाले पौधों के लिए जागरूक कर रही हैं. इससे वह न सिर्फ लोगों को पर्यावरण के लिए जागरूक करती हैं. बल्कि वे महिलाओं को भी सशक्त करने का काम कर रही हैं. ऐसे में ईटीवी भारत ने एकता गुप्ता के साथ विशेष बातचीत की.
2017 से एकता गुप्ता अपने वर्टिकल गार्डन और ग्रीन बिल्डिंग, ग्रीन गिफ्ट हैंडमेड सपोर्टिंग, महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम कर रही हैं. अब तक वह 30 महिलाओं को रोजगार मुहैया करवा चुकी हैं. इसके साथ ही वें आज आईडीएफसी बैंक जैसे बड़े संस्थानो के साथ काम कर रही हैं. एचडीएफसी बैंक में होने वाले कार्यक्रम में उन्हीं के पौधे और गमले तोहफे के तौर पर दिए जाते हैं. इसके साथ ही वह चंडीगढ़ में महिलाओं से संबंधित कार्यक्रमों में हिस्सा लेती है. उनका मानना है कि जहां महिलाएं हर एक क्षेत्र में ऊंचाइयां छू रही हैं. वहीं, उनका कर्तव्य बनता है कि वह अपने साथ अन्य महिलाओं को भी सशक्त बनाएं.
उन्होंने बताया कि वह 2019 से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं उनकी कंपनी परिजय जिनस प्राइवेट लिमिटेड चंडीगढ़ के साथ-साथ अन्य राज्यों के लिए भी काम कर रहे हैं. उनका मकसद है कि 'घर के हर कोने में एक पौधा जरूरी है', इस पहल को देखते हुए वे घरों के अंदर और बाहर लगाए जाने वाले पौधों की नर्सरी चलाती है.