हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पौधों से प्यार ने बदली किस्मत, चंडीगढ़ की एकता गुप्ता ने 30 महिलाओं को दिलाया रोजगार - Chandigarh Vertical Garden

Chandigarh Vertical Garden: 2017 से एकता गुप्ता अपने वर्टिकल गार्डन और ग्रीन बिल्डिंग, ग्रीन गिफ्ट हैंडमेड सपोर्टिंग, महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम कर रही हैं. अब तक वह 30 महिलाओं को रोजगार मुहैया करवा चुकी हैं. इसके साथ ही वें आज आईडीएफसी बैंक जैसे बड़े संस्थानो के साथ काम कर रही हैं. आईडीएफसी बैंक में होने वाले कार्यक्रम में उन्हीं के पौधे और गमले तोहफे के तौर पर दिए जाते हैं. इसके साथ ही वह चंडीगढ़ में महिलाओं से संबंधित कार्यक्रमों में हिस्सा लेती है.

Chandigarh Vertical Garden
Chandigarh Vertical Garden (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 15, 2024, 6:04 PM IST

Updated : Sep 16, 2024, 1:29 PM IST

चंडीगढ़:शहर में अलग-अलग व्यापार में जहां महिलाएं अपनी नई पहचान बना रही है. वहीं, चंडीगढ़ के इनस एंड आउट फेस्ट में अपनी स्टॉल लगा रही एकता गुप्ता लोगों को घरों में लगाए जाने वाले पौधों के लिए जागरूक कर रही हैं. इससे वह न सिर्फ लोगों को पर्यावरण के लिए जागरूक करती हैं. बल्कि वे महिलाओं को भी सशक्त करने का काम कर रही हैं. ऐसे में ईटीवी भारत ने एकता गुप्ता के साथ विशेष बातचीत की.

चंडीगढ़ की एकता गुप्ता ने 30 महिलाओं को दिलाया रोजगार (Etv Bharat)

2017 से एकता गुप्ता अपने वर्टिकल गार्डन और ग्रीन बिल्डिंग, ग्रीन गिफ्ट हैंडमेड सपोर्टिंग, महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम कर रही हैं. अब तक वह 30 महिलाओं को रोजगार मुहैया करवा चुकी हैं. इसके साथ ही वें आज आईडीएफसी बैंक जैसे बड़े संस्थानो के साथ काम कर रही हैं. एचडीएफसी बैंक में होने वाले कार्यक्रम में उन्हीं के पौधे और गमले तोहफे के तौर पर दिए जाते हैं. इसके साथ ही वह चंडीगढ़ में महिलाओं से संबंधित कार्यक्रमों में हिस्सा लेती है. उनका मानना है कि जहां महिलाएं हर एक क्षेत्र में ऊंचाइयां छू रही हैं. वहीं, उनका कर्तव्य बनता है कि वह अपने साथ अन्य महिलाओं को भी सशक्त बनाएं.

उन्होंने बताया कि वह 2019 से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं उनकी कंपनी परिजय जिनस प्राइवेट लिमिटेड चंडीगढ़ के साथ-साथ अन्य राज्यों के लिए भी काम कर रहे हैं. उनका मकसद है कि 'घर के हर कोने में एक पौधा जरूरी है', इस पहल को देखते हुए वे घरों के अंदर और बाहर लगाए जाने वाले पौधों की नर्सरी चलाती है.

इसके साथ ही जो लोग अपने घरों में गार्डन बनाना या नए पौधों को लगाना चाहते हैं. इस संबंध में वह लोगों को गाइड करती हैं. उन्होंने बताया कि आज के समय में लोग अपने घरों में पौधे लगा रहे हैं. यहां तक कि वे भारतीय संस्कृति को देखते हुए फल और सब्जियां भी लगना शुरू कर चुके हैं. ऐसे में जिन लोगों को पौधे लगाने के लिए मदद चाहिए होती है. तो वह अपनी टीम के साथ उनकी मदद करती हैं. आज उनके पास हर तरह की नस्ल के पौधे मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें:मिसेज़ इंडिया सुपर नेशनल विनर नवदीप कौर को सुनीता भाटिया फाउंडेशन ने किया वूमेन अचीवर अवॉर्ड से सम्मानित

ये भी पढ़ें:पंजाब यूनिवर्सिटी में दृष्टिबाधित कवियों का सम्मेलन, दिव्यांगों को समान अवसर देना लक्ष्य

Last Updated : Sep 16, 2024, 1:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details