हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में ऑनलाइन क्लास के दौरान चला अश्लील वीडियो, चाइल्ड प्रोटेक्शन कमीशन ने स्कूल प्रशासन से मांगी रिपोर्ट - OBSCENE VIDEO IN ONLINE CLASS

सेक्टर-46 स्थित एक निजी स्कूल की ऑनलाइन क्लास के दौरान अश्लील वीडियो चलने का मामला सामने आया है.

St. Mary's School, Sector 46
चंडीगढ़ में ऑनलाइन क्लास के दौरान अश्लील वीडियो (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 10, 2025, 6:42 PM IST

चंडीगढ़ः सेक्टर-46 स्थित एक निजी स्कूल की ऑनलाइन क्लास के दौरान अश्लील वीडियो चलने से बच्चों में सनसनी फैल गई. यह घटना मंगलवार की है. छठवीं कक्षा की मैथ की क्लास के दौरान 2 मिनट तक अश्लील वीडियो चला. इसके बाद चंडीगढ़ के चाइल्ड प्रोटेक्शन कमीशन में इस संबंध में फोन के जरिए अभिभावकों की ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई है. शिकायत के आधार पर चंडीगढ़ चाइल्ड प्रोटेक्शन कमीशन की चेयरमेन शिप्रा बंसल ने स्कूल प्रशासन से 2 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा है. शनिवार को कमीशन को रिपोर्ट सौंपी जाएगी.

हैरान रह गए छात्र और शिक्षक: जानकारी के अनुसार, स्कूल के छात्र और शिक्षक नियमित रूप से ऑनलाइन क्लास कर रहे थे. अचानक स्क्रीन पर एक अश्लील वीडियो चलने लगा, जिससे सभी छात्र और शिक्षक हैरान रह गए. ऐसे में वीडियो को चलते देख क्लास को तुरंत बंद कर दिया गया और मामले की सूचना स्कूल प्रशासन को दी गई.

चंडीगढ़ में ऑनलाइन क्लास के दौरान अश्लील वीडियो मामला (Etv Bharat)

ठंड के कारण 11 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टियांःबता दें कि चंडीगढ़ में ज्यादा ठंड पड़ने के कारण चंडीगढ़ शिक्षा विभाग की और से 11 जनवरी तक छुट्टियां का ऐलान किया गया था. साथ ही, जूनियर क्लास से लेकर आठवीं क्लास तक के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास लगाने का आदेश जारी किया गया था. चलती क्लास के दौरान इस तरह की वीडियो सामने आना स्कूल प्रशासन पर कई सवाल खड़े करता है.

अभिभावकों में आक्रोशःदूसरी ओर इस घटना के बाद अभिभावक काफी आक्रोश में हैं. उन्होंने स्कूल प्रशासन से इस मामले में सख्त कदम उठाने की मांग की है. उनका कहना है कि ऐसी घटनाएं बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकती है. घटना ने ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. अभिभावकों ने सरकार से भी इस मुद्दे पर सख्त कानून बनाने की मांग की है.

स्कूल से मांगी गई है रिपोर्टःचंडीगढ़ चाइल्ड प्रोटेक्शन कमीशन की चेयरमेन शिप्रा बंसल ने बताया कि "हमारे पास इस संबंध में औपचारिक कंप्लेन नहीं आई है, लेकिन घटना हुई है. हमें मीडिया की रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है. इस तरह की वीडियो का बच्चों के सामने चलना अपने आप में गंभीर विषय है. स्कूल से दो दिनों के अंदर रिपोर्ट मांग की गई है. साथ ही साइबर सेल की ओर से भी इस मामले में जांच की जा रही है. जल्दी ही पूरा मामला सामने आ जाएगा कि किसकी ओर से यह वीडियो चलाई गई थी."

ये भी पढ़ेंः

हरियाणा में महिलाओं ने LIC एजेंट को बनाया बंधक, कपड़े उतारकर बना डाला अश्लील वीडियो - PANCHKULA WOMEN LIC AGENT HOSTAGE

ABOUT THE AUTHOR

...view details