हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

10 दिनों तक इस समय बंद रहेगा चंडीगढ़-मनाली NH, जानें वजह - CHANDIGARH MANALI NH CLOSED

चंडीगढ़-मनाली NH चौड़ीकरण के चलते 10 दिनों तक रात में दो घंटों के लिए बंद रहेगा. डिटेल में पढ़ें खबर...

चंडीगढ़-मनाली NH
चंडीगढ़-मनाली NH (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 11 hours ago

मंडी:जिला में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर सड़क चौड़ीकरण के चलते वाहनों की आवाजाही एक बार फिर थमने वाली है. इस बार नेशनल हाईवे रात 12:30 से 2:30 बजे तक 10 दिनों तक बंद रहेगा. उपायुक्त एवं अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग-21 के नेरचौक से पंडोह मार्ग, जिसमें पंडोह बाई पास का क्षेत्र भी सम्मिलित है, उसमें वर्तमान में सड़क के विस्तारीकरण के लिए कटिंग व ब्लास्टिंग का काम किया जा रहा है.

सड़क निर्माण कार्य से जुड़ी कंपनी द्वारा इस कार्य के दृष्टिगत इस मार्ग पर सीमित अवधि के लिए वाहनों की आवाजाही कुछ क्षेत्र में बाधित करने का आग्रह किया गया है. इस संदर्भ में जिला दंडाधिकारी ने लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत 19 दिसम्बर से 28 दिसम्बर, 2024 तक रात साढ़े 12 बजे से ढाई बजे तक इस मार्ग पर चिह्नित स्थानों पर वाहनों की आवाजाही को रोकने के आदेश जारी किए गए हैं.

इस प्रतिबंध के दौरान मंडी से कुल्लू जाने वाले वाहनों को बिन्द्रावनी और कुल्लू से मंडी की ओर आने वाले वाहनों को जवाहर नवोदय विद्यालय, पंडोह के पास इस अवधि के दौरान रोका जायेगा. मंडी से कुल्लू की ओर वैकल्पिक मार्ग वाया कांडी-कटौला-बजौरा सड़क और डडौर से पंडोह वाया चैलचोक-गोहर रहेगा.

ये भी पढ़ें:नशे में धुत्त होकर धूप में कुर्सी लगाकर खर्राटे मार रहे थे गुरु जी, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

ये भी पढ़ें:3 साल में हिमाचल में सड़क हादसों ने छीन लिए 3643 अनमोल जीवन, कांगड़ा व शिमला में सबसे अधिक 1109 लोग हुए मौत का शिकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details