ETV Bharat / state

हिमाचल में दिनदहाड़े एक घर में 12.63 लाख रुपये की हुई चोरी, सीसीटीवी भी साथ ले गए चोर - THEFT IN HAMIRPUR

एक घर में चोर दिनदहाड़े लाखों रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर गए. डिटेल में पढ़ें खबर...

हमीरपुर में एक घर में लाखों रुपये की चोरी
हमीरपुर में एक घर में लाखों रुपये की चोरी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 19, 2024, 10:40 PM IST

हमीरपुर: शहर के वॉर्ड नंबर-4 शिवनगर में एक चोरी का मामला सामने आया है. यहां चोरों ने दिनदहाड़े एक व्यापारी के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने व्यापारी के घर से 12.63 लाख रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

चोरी का कोई सुबूत पीछे ना छोड़ने की मंशा के चलते व्यापारी के घर पर लगे सीसीटीवी को भी चोर अपने साथ ले गए. शिकायतकर्ता मनीष नंदा निवासी वॉर्ड नंबर-4 शिवनगर हमीरपुर ने इसकी शिकायत सदर पुलिस थाने में दर्ज करवाई.

एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस घटनास्थल पर जाकर हर पहलू की जांच कर रही है.

एसपी ने लोगों से अपील की है कि ज्यादा नकदी और गहने घर पर नहीं रखें. वहीं, शिकायतकर्ता ने बताया कि वह मट्टनसिद्ध के पास पेट्रोल पंप चलाता है. उसके पिता भोटा चौक के नजदीक दुकान करते हैं और बाकी का परिवार चंडीगढ़ चला गया था.

पीड़ित शख्स ने बताया कि घर पर पूरा दिन कोई मौजूद नहीं था. जब वह शाम को करीब 6 बजे घर पहुंचा तो उसने घर के गेट पर ताला टूटा हुआ पाया. इस दौरान घर के अंदर अलमारी में रखे 12.63 लाख रुपये भी गायब थे.

ये भी पढ़ें: नशे में धुत्त होकर धूप में कुर्सी लगाकर खर्राटे मार रहे थे गुरु जी, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

ये भी पढ़ें: 3 साल में हिमाचल में सड़क हादसों ने छीन लिए 3643 अनमोल जीवन, कांगड़ा व शिमला में सबसे अधिक 1109 लोग हुए मौत का शिकार

हमीरपुर: शहर के वॉर्ड नंबर-4 शिवनगर में एक चोरी का मामला सामने आया है. यहां चोरों ने दिनदहाड़े एक व्यापारी के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने व्यापारी के घर से 12.63 लाख रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

चोरी का कोई सुबूत पीछे ना छोड़ने की मंशा के चलते व्यापारी के घर पर लगे सीसीटीवी को भी चोर अपने साथ ले गए. शिकायतकर्ता मनीष नंदा निवासी वॉर्ड नंबर-4 शिवनगर हमीरपुर ने इसकी शिकायत सदर पुलिस थाने में दर्ज करवाई.

एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस घटनास्थल पर जाकर हर पहलू की जांच कर रही है.

एसपी ने लोगों से अपील की है कि ज्यादा नकदी और गहने घर पर नहीं रखें. वहीं, शिकायतकर्ता ने बताया कि वह मट्टनसिद्ध के पास पेट्रोल पंप चलाता है. उसके पिता भोटा चौक के नजदीक दुकान करते हैं और बाकी का परिवार चंडीगढ़ चला गया था.

पीड़ित शख्स ने बताया कि घर पर पूरा दिन कोई मौजूद नहीं था. जब वह शाम को करीब 6 बजे घर पहुंचा तो उसने घर के गेट पर ताला टूटा हुआ पाया. इस दौरान घर के अंदर अलमारी में रखे 12.63 लाख रुपये भी गायब थे.

ये भी पढ़ें: नशे में धुत्त होकर धूप में कुर्सी लगाकर खर्राटे मार रहे थे गुरु जी, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

ये भी पढ़ें: 3 साल में हिमाचल में सड़क हादसों ने छीन लिए 3643 अनमोल जीवन, कांगड़ा व शिमला में सबसे अधिक 1109 लोग हुए मौत का शिकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.