नई दिल्ली:दिल्ली की सात सीटों में से एक चांदनी चौक सीट पर वोटिंग खत्म हो गई है. इस सीट पर 53.27% मतदान हुआ है. भाजपा प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल ने शनिवार को परिवार के साथ मतदान किया. बीजेपी ने 2024 के इस चुनाव में पिछली बार का उम्मीदवार रिपीट नहीं किया है.
पिछली बार इस सीट से डॉ. हर्षवर्धन को जीत मिली थी, लेकिन इस बार वो मैदान में नहीं हैं. 2019 तक हुए कुल 15 लोकसभा चुनाव में ज्यादातर बार कांग्रेस को जीत मिली है. वह 9 बार यहां पर लोकसभा का चुनाव जीती है. वहीं, बीजेपी को 5 चुनावों में जीत मिली है.
जानिए, चांदनी चौक सीट के बारे में
- सामान्य श्रेणी की इस सीट में मध्य दिल्ली, उत्तरी और पश्चिमी दिल्ली जिले के कुछ हिस्से आते हैं.
- यहां की साक्षरता दर 75.9 फीसदी है.
- चांदनी चौक लोकसभा सीट में विधानसभा की 10 सीटें आती हैं.
- बीजेपी के डॉ. हर्षवर्धन यहां के सांसद हैं. पिछली दो बार से बीजेपी यहां से चुनाव जीती है.
- चांदनी चौक लोकसभा सीट 1956 अस्तित्व में आई. यहां पर सबसे पहला चुनाव साल 1957 में हुआ, तब कांग्रेस के राधा रमण ने जीत दर्ज की थी.
- 1962 के चुनाव में भी कांग्रेस को जीत हासिल हुई. 1967 के चुनाव में हार मिली. भारतीय जनसंघ के आर गोपाल यहां के सांसद बने.
- 1971 के चुनाव में कांग्रेस ने फिर जीती. 1977 में हार गई.
- 1980, 1984 और 1989 के चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की.
- बीजेपी को यहां पहली बार जीत मिली 1991 के चुनाव में मिली.
- ताराचंद खंडेलवाल जीत दर्ज कर लोकसभा पहुंचे.
- 1996 में कांग्रेस के जय प्रकाश अग्रवाल यहां से सांसद बने.
- 1998 और 1999 में बीजेपी के विजय गोयल ने जीत दर्ज की.
- 2004 और 2009 में कांग्रेस के कपिल सिब्बल यहां से सांसद बने.