लखनऊ : पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विछोभ के कारण मैदानी इलाकों के तापमान पर असर हुआ है. ज्यादातर जिलों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई है. दिन के समय आसमान साफ रहने और धूप खिलने से अधिकतम तापमान में वृद्धि होने से लोगों को ठंड से राहत मिली है. दिन के समय कोहरा छंटने और धूप खिलने से दिन में मौसम सुहाना हो गया. ज्यादातर जिलों में चल रही कोल्ड डे की स्थिति में भी सुधार आया है. सोमवार को यूपी के लगभग 10 जिलों में घना कोहरा छाए रहने की वजह से विजिबिलिटी शून्य हो गई. वहीं लखीमपुर खीरी, बलिया और बस्ती में कोल्ड डे की स्थिति बनी रही.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की जाएगी. 31 जनवरी से उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी शुरू होगी जो कि 4 फरवरी तक जारी रहेगी. बूंदाबांदी होने से मौसम साफ होगा और कोहरा धीरे-धीरे कम होना शुरू हो जाएगा.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ :राजधानी लखनऊ में सोमवार को सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा. दिन में आसमान साफ रहा. धूप खिली रही. इससे अधिकतम तापमान में रविवार के मुकाबले 5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है. न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी लखनऊ में सुबह-शाम के समय कोहरा छाया रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेंगे. धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 22 व न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर :कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुर :गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.