पटनाः बिहार में पिछले कुछ दिनों से मौसम सुहावना बना हुआ है. रुक रुककर बारिश होने से तापमान में काफी गिरावट देखने को मिल रही है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने सीमांचल जिले के लिए अलर्ट जारी किया है. पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार की शाम अगले 3 घंटे के अदर वज्रपात और बारिश की संभावना जतायी है. वहीं तेज आंधी की भी संभावना है.
बिहार में बारिश की संभावनाः मौसम विभाग ने सीमांचल के जिलों में बारिश और वज्रपात को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. अनुमान के मुताबिक 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्णिया और कटिहार में इसका ज्यादा असर देखने को मिलेगा.
सतर्क रहने की अपीलः मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. बारिश के दौरान खुले आसमान के नीचे रहने के लिए मना किया है. बारिश और वज्रपात की संभावना को देखते किसान पक्के मकान में चले जाने के लिए कहा है. ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभे के नजदीक रहने की मनाही है. दरअसल, पेड़ और बिजली के खंभे के पास वज्रपात की संभावना अधिक रहती है.
बारिश होने से गिरा तापमानः आपकों बता दें कि बिहार में बारिश और मौसम सुहावना होने से तापमान में गिरावट देखने को मिली है. बिहार का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. किसी किसी जिले में 37-38 डिग्री भी दर्ज किया गया है. मौसम विभाग का मानना है कि अगले 11 से 12 मई तक इसी तरह बारिश की संभावना रहेगी.
यह भी पढ़ेंःबिहार में फिर बिगड़ने वाला है मौसम, तेज आंधी से रहें सावधान, 13 मई तक के लिए अलर्ट जारी - Thunder and rain in Bihar