उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चैंपियन ने अब राकेश टिकैत के खिलाफ खोला मोर्चा! कहा- उनकी 'आग' में अपनी स्वार्थी रोटी न सेकें - CHAMPION ADVICE TO RAKESH TIKAIT

किसान नेता राकेश टिकैत ने उमेश और चैंपियन विवाद सुलझाने की थी पहल, जिस पर चैंपियन भड़क गए हैं.

Etv Bharat
उमेश-चैपियन विवाद (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 3, 2025, 8:31 PM IST

Updated : Feb 3, 2025, 9:04 PM IST

देहरादून: हरिद्वार जिले का खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार और बीजेपी के पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के बीच चल रहा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने दोनों के बीच सुलह कराने का प्रयास किया, लेकिन उनका ये प्रयास भी विफल होता दिख रहा है. वहीं राकेश टिकैत के बयानों पर प्रणव सिंह चैंपियन ने आपत्ति जताई है और उन्हें कुछ नसीहत भी दी है.

दरअसल, राकेश टिकैट ने रविवार को विधायक उमेश कुमार और प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी देवयानी से अलग-अलग मुलाकात की थी और विवाद का खत्म कराने का प्रयास किया था. लेकिन प्रणव सिंह चैंपियन, राकेश टिकैत की एंट्री से नराज हो गए. राकेश टिकैत को लेकर प्रणव सिंह चैंपियन के फेसबुक अकाउंट से आज एक पोस्ट की गई है, जिसमें राकेश टिकैत को लेकर प्रणव सिंह चैंपियन की तरफ से कही बातें लिखी गई हैं.

प्रणव सिंह चैंपियन की पोस्ट में लिखा गया कि इतना सब कुछ होने के बाद भी भाई राकेश टिकैत कैसे आंखे मूदकर एक पक्षीय बयान दोषी के हक में दे गए. प्रणव सिंह चैंपियन ने अपनी पोस्ट में लिखा कि उनके राकेश टिकैत के पिता महेंद्र सिंह टिकैत काफी अच्छे संबंध थे. महेंद्र सिंह टिकैत ने कई बार उन्हें अपना आशीर्वाद भी दिया है. बावजूद इसके राकेश टिकैत पुराने संबंधों को तहरीज न देकर एक वाहियात और एक झूठे की बातों को तवज्जों दे रहे हैं.

प्रणव सिंह चैंपियन ने राकेश टिकैत को नसीहत देते हुए कहा कि, आपका नाम तो किसान कौम और मजदूरों के हित में संघर्ष करने पर है तो भला इस वक्त अपराधी और चोर की वकालत क्यों? राकेश टिकैत अब आप विवादास्पत वक्तव्य क्यों दे रहे हैं? चैंपियन ने पूछा कि कहीं राकेश टिकैत खुद ही लोकप्रियता की रोटी तो नहीं सेक रहे हैं? कैसे उसकी (प्रणव सिंह चैंपियन) की मुलाकात किसी धोखेबाज आदमी से कर रहे हैं? टिकैत ने इस विवाद को विधायक और पूर्व विधायक बना दिया है, जो बड़े शर्म की बात है.

प्रणव सिंह चैंपियन ने राकेश टिकैत की पूछा कि उन्हें किसने बैठक बुलाने का अधिकार दिया. प्रणव सिंह चैंपियन ने राकेश टिकैत की बैठक को खारिज किया है. प्रणव सिंह चैंपियन ने राकेश टिकैत को कहा कि वो यहां अपनी स्वार्थी रोटी हमारी आग में न सेकें. प्रणव सिंह चैंपियन ने राकेश टिकैत को तत्काल इस मसले से हटने को कहा है.

जानिए क्या है पूरा विवाद:दरअसल, नगर निकाय चुनाव के बाद दोनों नेताओं के बीच सोशल मीडिया पर कमेंटबाजी हुई थी, जो बाद में बढ़कर गोलीबारी तक पहुंच गई थी. 26 जनवरी शाम को प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचे और फायरिंग की. इस मामले में पुलिस ने चैंपियन को देहरादून से गिरफ्तार किया. चैंपियन फिलहाल जेल में बंद है. वहीं चैंपियन की पत्नी ने उमेश कुमार पर 25 जनवरी के घर में घुसने और धमकी देने का आरोप लगाया था. इस मामले में उमेश कुमार को कोर्ट से जमानत मिल गई थी. तभी से दोनों नेताओं के समर्थकों में रोष है.

पढ़ें---

Last Updated : Feb 3, 2025, 9:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details