उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत में चरस के साथ यूट्यूबर गिरफ्तार, ट्रेन में महिला से हुई लूटपाट - CHAMPAWAT HASHISH SMUGGLING

चंपावत पुलिस ने चरस के साथ एक यूट्यूबर को अरेस्ट किया. साथ ही हल्द्वानी में महिला ने ट्रेन में लूट की घटना दर्ज कराई.

champawat youtuber arrested
चरस के साथ यूट्यूबर गिरफ्तार (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 10, 2024, 8:40 AM IST

चंपावत/हल्द्वानी:चंपावत पुलिस ने एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से पुलिस टीम ने चरस बरामद किया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं दूसरी ओर ट्रेन से लखनऊ से खटीमा आ रही महिला यात्री से लूट की घटना सामने आई है.

चंपावत में यूट्यूबर चरस के साथ गिरफ्तार: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चंपावत पुलिस ने एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से चरस बरामद किया है. रीठा साहिब पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में खटीमा के यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष रीठा साहिब कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बुडम चौकी के पास चेकिंग के दौरान हाथीखाना वार्ड पांच खटीमा निवासी लव अग्रवाल को 410 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया.

आरोपी ने बताया कि वह चरस का आदी है. पहाड़ों से चरस इकट्ठा कर खटीमा गोटिया निवासी युवक के लिए ले जाता है. इसके बदले में वह उसे चरस और पैसे भी देता है. पूरे मामले में थाना रीठा साहिब थाने में आरोपी यू ट्यूबर के खिलाफ 20, 24 धारा 8/20/27 एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है.

ट्रेन में महिला से लूटपाट:ट्रेन से लखनऊ से खटीमा आ रही महिला यात्री के बैग से लाखों के जेवरात व नकदी को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया. पूरे मामले में महिला ने काठगोदाम जीआरपी थाना में मामला दर्ज कराया है . खटीमा निवासी पार्वती ने काठगोदाम जीआरपी को तहरीर देकर कहा कि वह बीते दिनों त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन में लखनऊ से खटीमा रेलवे स्टेशन के लिए बैठी थीं. ट्रेन में उसके सीट के पास दो युवक और तीन महिलाएं भी बैठी थी.

महिला का आरोप है कि जब ट्रेन शाम करीब चार बजे खटीमा रेलवे स्टेशन पहुंची तो पास में बैठे युवक और महिलाओं ने बैग उतारने की मदद की बात कही. आरोप है कि इसी बीच बैग उतारने के बहाने अज्ञात लोगों ने गहने चुरा लिए. तहरीर में महिला ने कहा कि बैग में लाखों के सोने के जेवर सहित आठ हजार रुपये की नकदी थी. पूरे मामले में काठगोदाम जीआरपी पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. काठगोदाम जीआरपी थानाध्यक्ष नरेश कोहली ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

पढ़ें-चरस तस्करी के दो दोषियों को कोर्ट ने सुनाई कठोर कारावास की सजा, अर्थदंड भी लगाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details