झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मांझी परगना महासम्मेलन में चंपाई सोरेन ने कहा- आदिवासियों से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं - Manjhi Pargana Conference

Champai Soren. पाकुड़ में मांझी परगना महासम्मेलन का आयोजन किया गया. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भी इसमें शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आदिवासियों के साथ खिलवाड़ करने वाले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Champai Soren attended Manjhi Pargana Conference in Pakur
मांझी परगना महासम्मेलन (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 3, 2024, 6:30 PM IST

पाकुड़: जिला मुख्यालय के बाजार समिति प्रांगण में मांझी परगना महासम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में पाकुड़ के अलावा संथाल परगना के कई जिलों के ग्रामप्रधान, गुड़ित, नायकी, जोगमांझी आदि ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन एवं पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम भाग लेने पहुंचे. पूर्व सीएम के आगमन पर आदिवासी समाज के लोगों ने पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया. चंपाई सोरेन ने संथाल परगना में आदिवासियों की घटती आबादी एवं लुटती जमीन पर चिंता जताई.

महासम्मेलन में आदिवासी समाज की पारंपरिक व्यवस्था का संचालन करने वाले ग्राम प्रधानों, गुड़ित नायकी सहित आदिवासी समाज के हजारों लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि हमारे समाज की बहू बेटियों के साथ खिलवाड़ करने वालों को उखाड़ फेंकने का काम किया जाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि संथाल परगना कास्तकारी अधिनियम रहने के बावजूद गांवों से आदिवासी उजड़ गये, क्योंकि हमारी मांझी परगना व्यवस्था को कमजोर कर दिया गया.

मांझी परगना सम्मेलन में चंपाई सोरेन (ईटीवी भारत)

उन्होंने कहा कि हम आदिवासी समाज को उनका हक एवं अधिकार दिलाने के लिए उन्हें जगाने का काम कर रहे हैं. चंपाई सोरेन ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाने के लिए आदिवासियों की जमीन हड़पने का काम किया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी समाज की व्यवस्था देश परगना है. उन्होंने कहा कि मांझी परगना, मांझी के साथ आदिवासियों को जगाने का काम किया जा रहा है. इसके बाद बड़ा वैसी बुलाकर आदिवासियों की हड़पी जमीन उन्हें वापस दिलाने का काम किया जाएगा.

चंपाई सोरेन का स्वागत करते (ईटीवी भारत)
मांझी परगना एवं वैसी संथाल परगना द्वारा आयोजित महासमेलन में भाग लेने के पूर्व चंपाई सोरेन ने सिदो-कान्हू, चांद-भैरव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. पूर्व सीएम का पारंपरिक तरीके से आदिवासिय्यों ने स्वागत किया. महासमेलन को पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम सहित ग्राम प्रधानों ने भी संबोधित किया.
मांझी परगना सम्मेलन में मौजूद लोग (ईटीवी भारत)

ABOUT THE AUTHOR

...view details